गूगल सभी स्‍मार्टफोन यूजर्स के लिये एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. जी हां जो लोग अपने फोन को लेकर केयरलेस रहते हैं उनके लिये यह खबर बिल्‍कुल परफेक्‍ट है. गूगल के इस नया फीचर्स आपके चोरी हुये फोन की तुरंत जानकारी आप तक पहुंचा देगा. आइये जानें क्‍या है खास...

अब आपका फोन होगा सुरक्षित
अभी तक आप अपने फोन के टेम्पलेट्स से बिजी होने का मैसेज ही भेजते थे कि प्लीज कॉल मी लेटर लेकिन अब आपका फोन खुद आपको कहेगा कि 'प्लीज कॉल मी'. अब एंड्रायड फोन यूजर्स को फोन के खोने पर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही हैं. अब बस एक पासवर्ड के जरिये उनका फोन उन्हे वापस मिल जायेगा. इसके साथ ही आपके फोन में कोई अन्य ब्यक्ति कोई छेडछाड़ भी नहीं कर पायेगा. यह सब संभव हुआ है गूगल द्वारा लांच किये गये एक नये फीचर से.
प्लीज काल मी
गूगल की इस पेशकश में 'प्लीज कॉल मी'एक ऐसा फीचर आया है जो आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित होगा. इस फीचर्स में बस फोन में आपको स्क्रीन पर एक बिग डॉयलर बटन के जरिये एक सीक्रेट पासवर्ड में प्लीज काल मी का एक मैसेज और एक फोन नंबर टाइप करना होगा. ऐसा करने से जब भी आपका फोन चोरी होता या है या खो जाता है. उस दौरान जो भी आपका फोन खोलेगा आपके पास बिग डॉयलर स्क्रीन के जरिये प्लीज काल मी का मैसेज आ जायेगा.

आपके सभी कान्टैक्ट रहेंगे सेफ

कई बार ऐसा होता है कि जब भी खोने या चोरी होने के बाद आपका फोन वापस भी आपको मिलता है तो उसमें से आपके नंबर्स आदि गायब हो जाते हैं. जिससे आपको बडी परेशानी उठानी पडती है. लेकिन इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आपका फोन जिस भी ब्यक्ति के हाथ में होगा वह उसमें सेव आपके जरूरी नंबर्स को नुकसान नहीं पहुंचा सकता है. यह ऐसा फीचर है कि जिसकी वजह से कोई भी ब्यक्ति आपके पर्सनल एकांउट को नहीं देख सकेगा. बस जब आप उस नबर पर कांटैक्ट करेंगे तो वह आपकी कॉल को पिक कर सकता हैं.
अपने फोन को लेकर यूं रहे एलर्ट
-फोन किसी अंजान ब्यक्ति के हाथ में न दें
-स्क्रीन लॉक के साथ पासवर्ड जरूर डाले
-हमेशा बैग में या पाकेट में फोन को रखे
-नंबर्स को फोन के साथ सिम में कापी करके रखें
-हो सके तो मोबाइल प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari