किसी भी फ्लाइट में उड़ान के दौरान एयरहोस्‍टेस खास कोडवर्ड में बातें करती हैं। ये बातें पैंसेंजर के समझ में बिल्‍कुल भी नहीं आती। दरअसल यह एविएशन की भाषा होती है जिसे केबिन क्रू जॉर्गन कहते हैं। इस जॉर्गन के जरिए एयर अटेंडेंट कम शब्‍दों में ही मतलब भर की बात कर लेते हैं। तो आइए जानते हैं इन कोडवर्ड का क्‍या होता है मतलब....


आल कॉल :फ्लाइट में मौजूद हर कर्मचारी को यह सुनिश्ख्ित करना पड़ता है कि विमान उड़ाने के लिए तैयार है कि नहीं। दरवाजे बंद होने के बाद जिम्मेदारी आती है पायलट की। टेक ऑफ से पहले पायलट आल कॉल कहता है, यानी कि क्रू मेंबर्स और अन्य स्टॉफ अपनी-अपनी पोजीशन संभाल लें। यह टेलिफोन इंटरकॉम के जरिए या कांफ्रेंस स्टाईल में होता है। बल्कहेड :बल्कहेड का मतलब किसी एयरक्राफ्ट में डिवाइडिंग वॉल से होता है। यह गैलरी या लवेटरी से केबिन सीटिंग को अलग करता है। कुछ पैसेंजर एक्स्ट्रा लेगरूम के चलते इस पंक्ित को पसंद करते हैं। स्पिनर :
अक्सर फ्लाइट्स में कुछ ऐसे पैसेंजर आ जाते हैं उनके लिए सीट खाली नहीं होती। उस वक्त गेट एजेंट द्वारा एयर क्रॉफ्ट में खाली सीट का इंतजाम करने के लिए कहा जाता है। ऐसे यात्री को स्पिनर कहते हैं। लैंडिंग लिप्स :विमान लैंडिंग के दौरान इंटरकॉम के जरिए सभी एयर होस्टेस को 'लैंडिंग लिप्स' का मैसेज भेजा जाता है। यानी कि सभी एयर होस्टेस को मेकअप करना होता है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari