म्यूजिक की पसंद खोल देगी आपके व्यक्तित्व के सारे राज, जानिए नया खुलासा!
लंदन (पीटीआई): यह बात सुनने में बड़ी अजीब लग सकती है कि हम कौन सा म्यूजिक सुनते हैं, उससे यह पता चल जाएगा कि हमारा व्यक्तित्व कितना खास या कितना पेचीदा है। यही नहीं हर इंसान के भीतर छिपी तमाम खासियतें भी उसके द्वारा सुने जाने वाले म्यूजिक या गीतों से बयां हो जाती है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि यूनाइटेड किंगडम के Fitzwilliam College में शोधकर्ताओं की एक टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी रिसर्च करके इंसानी व्यक्तित्व और संगीत के क्लोज कनेक्शन का पता लगा लिया है।
म्यूजिक से पता चल जाएगा कि कौन है बातूनी और कौन है ज्यादा क्रिएटिव
इस संबंध में टेलीग्राफ ने बताया है की इस रिसर्च टीम ने दुनिया भर के करीब 20 हजार लोगों पर काफी लंबी रिसर्च की है, जिसके रिजल्ट ने यह साबित कर दिया है कि जो लोग काफी सिंपल और रिलैक्सिंग म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं, वो आम तौर पर काफी बातूनी और खुले विचारों के होते हैं। जबकि दूसरी ओर ऐसे लोग जो कि ओपेरा टाइप का म्यूजिक सुनते हैं वह वह नई-नई कल्पनाएं करने में काफी आगे होते हैं। कहने का मतलब यह है कि ऐसे लोगों की इमैजिनेशन पावर काफी बेहतर होती है। इस रिसर्च टीम ने जिन लोगों पर सर्च की उनमें से करीब आधे लोग बहुत ही युवा या कि 22 साल के आसपास की उम्र के थे।
व्यक्तित्व के बिग फाइव मॉडल पर आधारित है यह शोधवैज्ञानिकों ने संगीत और इंसानी व्यक्तित्व के कनेक्शन को स्थापित करने के लिए पिछले 50 सालों के दौरान विकसित किए गए अलग-अलग पर्सनालिटी वाले लोगों से जुड़े बिग 5 मॉडल का सहारा लिया है। इस मॉडल के मुताबिक व्यक्तित्व के स्तर पर दुनिया में लोग मुख्य तौर पर 5 प्रकार के होते हैं। जैसे कि पहले वो लोग जो काफी खुले विचारों के हों, दूसरे जो काफी बातूनी हो या वाद-विवाद में रुचि लेते हों, तीसरे जो किसी की भी बात से सहमत हो जाते हों। चौथे Neuroticism (दिमागी तौर पर असंतुलित) नेचर वाले और पांचवें काफी ईमानदार, मेहनती यानि conscientiousness नेचर के होते हैं।
हर अलग नेचर वाले को पसंद है अगल तरह का संगीत
म्यूजिक और व्यक्तित्व पर आधारित यह नई रिसर्च अभी-अभी इंटरनेशनल जर्नल साइकोलॉजिकल साइंस में छपी है। जो बताती है कि किसी व्यक्ति की म्यूजिक की पसंद को समझकर उसके व्यक्तित्व का सही आकलन किया जा सकता है। Fitzwilliam College के इस रिसर्च से जुड़े मुख्य शोधकर्ता जेसन रेंटफ्रो ने बताया। खुले विचारों वाले लोग काफी बेहतरीन, परिष्कृत और गतिशील म्यूजिक पसंद करते हैं, जबकि धीमे और मधुर संगीत से ऐसे लोग प्रभावित नहीं होते। ऐसे खुले विचारों वाले लोगों को हमेशा ही कुछ न कुछ नया सीखना पसंद होता है और वह हमेशा कोई नया अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं। दूसरी ओर बहुत ज्यादा बातूनी और वाद-विवाद में रुचि लेने वाले एनर्जेटिक लोग काफी आसान और रिलैक्सिंग म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं। जो लोग किसी की भी बात से सहमत हो जाते हैं वो तेज आवाज वाला कोई भी म्यूजिक पसंद कर लेते हैं। जबकि ईमानदार और मेहनती प्रकृति के लोगों को हमेशा एक ही तरह का नेचर वाला म्यूजिक पसंद नहीं आता और वह तमाम तरह का म्यूजिक इंजॉय कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:तो अब फेसबुक छुड़ाएगा युवाओं में स्मोकिंग की लत! रिसर्च तो यही कह रही हैधरती के 11 लाख लोगों की निशानियां लेकर सूरज तक जा रहा है NASA का यह स्पेसक्राफ्ट!इस इंसान के खून ने बचाई 24 लाख बच्चों की जान, वजह सुनकर दिल हो जाएगा कुर्बान!