ALLAHABAD: 'चेकिंग करनी है शौक से कीजिए. हालांकि इसका मतलब ये तो नहीं कि किसी की जान पर बन आए.Ó मंडे को करेली में जुटे लोग कुछ ऐसी ही बातें कह रहे थे. वे चेकिंग के पुलिसिया तरीके से आक्रोशित थे. दरसअल चेकिंग के दौरान ही अचानक रोके जाने से एरिया में रहने वाला युवक घायल हो गया. लोग इसी बात पर आक्रोशित थे.


इलेक्ट्रिशियन का काम करता है

बाइक सवार युवक का नाम आरिफ पुत्र शहजादे है. वह इलेक्ट्रिशियन है. मंडे को वह करेली थाने के पास से होकर गुजर रहा था. इसी दौरान पुलिसकर्मी बाइक चेकिंग भी कर रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान एक कांस्टेबल ने अचानक डंडा लगाकर आरिफ को रोकने की कोशिश की. इससे आरिफ की बाइक डिस्बैलेंस होकर फिसल गई और वह चोटिल हो गया. मौके पर मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे और आरिफ को उठाया. पुलिस के इस रवैये से लोग आक्रोशित हो उठे. उन्होंने विरोध भी जताया. उनका आरोप था कि विरोध करने पर पुलिसकर्मी ने आरिफ पर डंडे से वार भी किया. पब्लिक का गुस्सा देख पुलिस ने चेकिंग बंद कर दी. एसओ करेली का कहना है कि जल्दबाजी में टर्न करने के चक्कर में आरिफ की गाड़ी फिसली थी. उसने ये बात लिखकर भी दे दी है.  

Posted By: Vijay Pandey