बारिश के मौसम में नदीं में नहाने का अपना ही मजा होता है। वो भी अगर पूल से सीधे नदी में कूदो फिर तो कहना ही क्‍या है। आज हम आप को कुछ ऐसे ही नन्‍हें मुन्‍ने बच्‍चों से मिलवाने जा रहे है जिन्‍हे मौत का भी खौंफ नहीं है। जो अपनी जिदंगी की परवाह किए बिना जिंदगी जीना चाहते हैं।


गाजियाबाद जिले की घटनागाजियाबाद रेलवे पुल के पास के गांव के कुछ बच्चे बारिश के मौसम में नहाने निकले तो लोगों ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया। बच्चों को नहाने का अंदाज भी अनोखा। बड़े-बड़े बरिश के मौसम में उफान मारती नदी में जाने से पहले सौ बार सोचते हैं लेकिन इन मतवालों के सामने नदी भी छोटी हो जाती है। बच्चे पहले पुल पर चड़ते हैं। ट्रेन के आने का इंतजार भी करते हैं लेकिन ट्रेन आने के बाद बिजली की रफ्तार से नदी में कूद जाते हैं। इतना ही नहीं वो झटपट तैर कर नदी भी पार कर लेते हैं। यह प्रक्रिया जब तक उनका मन नहीं भर जाता है तब तक होती रहती है।

 

Posted By: Prabha Punj Mishra