किसी भी रेस्‍टोरेंट में आपको दो तरह के वेटर मिलते हैं। एक तो मेल और एक फीमेल। अब अगर ये दोनों नहीं होंगे तो आपके दिमाग में सेल्‍फ सर्विस की बात आएगी। वहीं अगर किसी रेस्‍टोरेंट में आपको एंट्री करते ही बंदर दिखाई दे तो हो सकता है कि डर की वजह से आपकी चीख निकल जाए। ऐसा है तो टोक्‍यो के इस रेस्‍टोरेंट में आप नहीं आ सकते। कारण है कि यहां वेटर्स का काम बंदर ही करते हैं। कैसे आइए जानें।


ये है वो रेस्टोरेंट जापान की राजधानी टोक्यो में फाबुकी नाम का एक रेस्टोरेंट है। इस रेस्टोरेंट की खास बात ये है कि यहां वेटर का काम बंदर करते हैं। सिर्फ यही नहीं ये बंदर बाकायदा सूट-बूट में दरवाजे पर आपका स्वागत करेंगे। आपको अंदर सीट तक लेकर आएंगे और ऑर्डर भी लेंगे। सिर्फ यही नहीं आपका खाना भी यही सर्व करेंगे। पढ़ें इसे भी : फ्लिपकार्ट देगा 259 रुपये के चार्जर की जगह 15 हजार रुपयेहमेशा रहते हैं चर्चा में


रेस्टोरेंट में ये बंदर पूरी तरह से वेटर के ड्रेस में होते हैं। बताते हैं कि अब तो इनको इंसानी मास्क भी पहनाया जाने लगा है, ताकि यहां आने वालों को उनके साथ फैमिलियर फील हो। वैसे बताते हैं कि बंदरों की वजह से ये रेस्टोरेंट लोगों के बीच हमेशा चर्चा में बना रहता है। कभी जब लोगों को कुछ डिफ्रेंट करना होता है, तो वह यहां आते हैं। फिलहाल आपको मिलवाते हैं यहां के पुराने बंदर वेटर्स से। ये हैं येन चेन और फुकु चेन। दोनों यहां 2008 से बतौर वेटर काम कर रहे हैं।

पढ़ें इसे भी : इन भिखारियों की आमदनी जानकर आपका भी मुंह खुला का खुला रह जाएगा

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma