काले धन को लेकर इन 67 लाख लोगों पर IT की नजर, यहां चेक करें लिस्ट में आपका नाम तो नहीं!
नहीं बच सकता
जी हां हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीटीडी)ने साल 2015-2016 में हुई टैक्स चोरी की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है। इसमें जिन लोगों ने टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया उनकी पहचान करने के लिए फाइलर्स मॉनीटरिंग सिस्टम शुरू किया गया है। इस संबंध में सीबीडीटी के चेरयमैन सुशील चंद्रा का कहना है कि कोई भी इंसान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की निगाह से नहीं बच सकता है। इसकी नजर काफी पैनी है। वर्तमान में करीब 3000 करोड़ रुपये के काले धन का खुलासा हुआ है।
2017 में लॉन्च होने वाली ये 10 बाइकें आपको देंगी राइड का अलग ही मजा
यहां पर करें क्लिक:
बड़ी संख्या में लोगों ने उसे छुपाने का प्रयास किया है। ऐसे लोग भी सीबीडीटी की रडार पर आएंगे। उन्हें टैक्स डिपार्टमेंट के कड़े सवालों से गुजरना होगा। ऐसे में जिन लोगों को इस लिस्ट में अपना नाम होने की संभावना है कि वे इस https://incometaxindiaefiling.gov.in पर क्िलक करें। यहां पर उन लोगों को अपना पैन नंबर और पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद यहां पर पूरा कांप्लयांस मॉड्यूल खुलकर सामने होगा। इसमें आप अपना नाम देख सकते हैं कि आप इस लिस्ट में शामिल हैं या नहीं। अगर नहीं है तो खुश हो जाएं और है तो फिर आगे के लिए तैयार हो जाएं।
डिजिटल भुगतान में आ रही प्रॉब्लम, तो यहां कॉल कर मांगे सॉल्यूशन