सिर्फ 42 रुपये में 100 किमी, चीन के बाद यहां भी बंद होंगी पेट्रोल-डीजल वाली गाडि़यां
चीन के बाद ब्रिटेन में लगेगी वाहनो पर रोक
चीन के बाद अब ब्रिटेन ने भी पेट्रोल-डीजल के वाहनो पर रोक लगाने का फैसला किया है। ब्रिटेन सरकार ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के काम को रफ्तार देना शुरु कर दिया है। ब्रिटेन के परिवाहन मंत्री जोन हेज ने इस संबंध में कुछ एलान किए हैं जिसके तहत मोटरवे सर्विसेज और पैट्रोल पंपों को इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जर स्थापित करने होंगे। आने वाले समय में वहां इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या ज्यादा होगी और पैट्रेल-डीजल पंप की जगह चार्जिंग स्टेशन ज्यादा होंगे। ब्रिटिश सरकार ने ऑटोमेटेड वाहनों यानी सॉफ्टवेयर के साथ अपने आप चलने वाले के संबंध में भी खास प्रावधान किए हैं।ऑटोमेटड और इलेक्ट्रिक वाहन बिल में ब्रिटेन के सैल्फ ड्राइविंग के भविष्य के लिए भी प्रावधान जोड़े गए हैं। इसके मुताबिक अगर ऑटोमेटड वाहन की दुर्घटना सॉफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ या अपडेट न होने के कारण होती है तो उस हालत में कार मालिक को दोषी माना जाएगा। सरकार ने इलेक्ट्रिक और ड्राइवर मुक्त उद्योग में 1.2 बिलियन पौंड का निवेश करने की योजना बनाई है। इसका मक्सद स्थानीय अधिकारियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। ताकि आवासीय क्षेत्र की सड़कों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा सकें जहां अक्सर गाड़ियां खड़ी की जाती हैं। लोगों को इसके लिए ज्यादा दूर तक जाने की जरूरत न पड़े।
International News inextlive from World News Desk