फाइनली उत्तर प्रदेश को योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है। इसी के साथ यूपी के गली-मोहल्लों में कई नए समीकरणों की चर्चा सुनाई देने लगी। अब सिंगल स्टेटस सीएम क्लब की चर्चा को ही ले लीजिए। जी हां योगी आदित्यनाथ यूपी के नए सीएम के रूप में भारत के सिंगल स्टेटस वाले सीएम क्लब में शामिल हो चुके हैं। अविवाहित मुख्यमंत्रियों में अब इन्होंने भी अपना नाम शामिल करा लिया है। आइए नजर डालें अब तक के सिंगल स्टेटस वाले अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों पर।
By: Ruchi D Sharma
Updated Date: Mon, 20 Mar 2017 11:55 AM (IST)
मनोहर लाल खट्टर (62)मनोहर लाल खट्टर हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री हैं। 26 अक्टूबर 2014 को उन्होंने हरियाणा के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। बता दें कि मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जो गैर जाट समुदाय से आते हैं। 18 साल बाद वे इस पद के पहले गैर जाट नेता हैं। इसी के साथ वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक भी रह चुके हैं। आखिर में ये बताना जरूरी होगा कि ये भी सिंगल स्टेटस वाले सीएम ग्रुप में शामिल हैं। नवीन पटनायक (70)
नवीन पटनायक भारतीय राज्य ओडिशा के 14वें और वर्तमान मुख्यमंत्री हैं। बता दें कि ओडिशा में इन्होंने लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री पद को संभाला है। इसी के साथ वह वो बीजू जनता दल (बीजद) के संस्थापक और वो लेखक भी हैं। नवीन सरीखे अविवाहित राजनीतिज्ञ जैकलीन ओनासिस, मिक जैगर और अन्य हस्तियों से दोस्ती के लिए भी जाने जाते हैं।
ममता बनर्जी (62)
पश्चिम बंगाल की 62 वर्षीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अविवाहित मुख्यमंत्रियों के क्रम में शामिल हैं। वह राजनैतिक दल तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख हैं। इनके बारे में सबसे रोचक बात ये है कि इनके ज्यादातर अनुयायी इन्हें दीदी कहकर बुलाना पसंद करते हैं। बात करें इनकी ताकत की तो अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए इन्होंने हमेशा सार्वजनिक रैलियो और धरने जैसे हथियारों का सहारा लिया है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Posted By: Ruchi D Sharma