Now a soon to release desi film sounds uncannily like the 1999 cult Hollywood film The Blair Witch Project


अब फिर से एक इंडियन फिल्म प्रोजेक्ट? (फिल्म का टाइटल यही है), 1999 की एक कल्ट हॉलीवुड मूवी द ब्लेयरविच प्रोजेक्ट से सिमलैरिटी को लेकर चर्चा में है. ये इंडियन फिल्म एक ऐसे स्टूडेंट ग्रुप के बारे में है जो शूटिंग प्रोजेक्ट के लिए बाहर जाता है और गायब हो जाता है. फिल्म से जुड़े लोग इस बात से इंकार नहीं कर रहे कि दोनों फिल्मों का बेसिक आइडिया काफी मिलता है, मगर ये एक ऑफिशियल रीमेक बिल्कुल भी नहीं है. प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह का कहना है, ‘अगर फिल्म को द ब्लेयरविच  प्रोजेक्ट से कम्पेयर किया जाता है तो ये मेरे लिए ऑनर की बात होगी क्योंकि वो फिल्म गजब की थी. हालांकि कहा जाता है कि सारी सुपरनेचुरल फिल्मों का प्लॉट लीनियर होता है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि दोनों फिल्में एक ही सी हैं.’
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई हिंदी फिल्म किसी इंटरनेशनल फिल्म से इतनी सिमिलर लग रही है. हालांकि, इस वक्त जब प्रोड्यूसर्स कॉपीराइट इश्यूज से बचने के लिए ऑफिशियल रीमेक बना रहे हैं, फिल्म ?  के मेकर्स ये दावा कर रहे हैं कि ये एक ओरिजिनल अटैम्प्ट है. शैलेंद्र आगे बताते हैं, ‘मैं एक ऐसे गांव में बड़ा हुआ हूंं जहां हमारे साथ कुछ अननेचुरल एक्सपीरिएंस जुड़े हैं. ये किसी भी हॉरर फिल्म का बेसिक प्लॉट होता है. इसके अलावा इन दोनों फिल्मों में कोई सिमलैरिटी नहीं है. इन फैक्ट ? एक बहुत ही इंडियन फिल्म है और किसी भी हॉरर फिल्म से काफी फनी है.’

Posted By: Garima Shukla