इस साल बॉलीवुड की कई फिल्मों में पुराने सॉन्ग्स के रीमिक्स देखने को मिले हैं। जहां कुछ को ऑडियंस ने जमकर क्रिटिसाइज किया वहीं कुछ को बेहद पसंद भी किया।


कानपुर (फीचर डेस्क)। कुछ रिमिक्स सॉन्ग्स को उनके ओरिजनल सॉन्ग से ज्यादा पसंद भी किया गया और उन सॉन्ग्स पर लोगों को झूमने पर मजबूर भी कर दिया। तो जानिए 2019 के वो टॉप 7 रीमिक्स सॉन्ग्स कौन से हैं जिन्होंने लोगों को इंप्रेस किया है...साकी- साकी- फिल्म बाटला हाउसजॉन अब्राहम स्टारर फिल्म बाटला हाउस। दिल्ली के बाटला हाउस इलाके में हुए एक एनकाउंटर पर बेस्ड फिल्म हैं। इस फिल्म में नोरा फतेही का डांस नंबर साकी-साकी इस साल के रीमिक्स सॉन्ग्स में टॉप पर है। नोरा ने इस गाने में अपने बेहतरीन डांस मूव्स से सबको दीवाना बना दिया था। फिल्म को 15 अगस्त 2019 में रिलीज किया गया था। यह सॉन्ग साल 2004 में आई फिल्म मुसाफिर के गाने का रीमिक्स है। जिसमें एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने परफॉर्म किया था।एक तो कम जिंदगानी- फिल्म मरजावां


वहीं दूसरे नंबर पर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मरजावां का सॉन्ग एक तो कम जिंदगानी रहा, जिसमें एक बार फिर नोरा फतेही ने कमाल का परफॉर्म किया। इस सॉन्ग को साल 1975 में आई फिल्म धर्मात्मा से लिया गया है जिसके सॉन्ग प्यार दो प्यार लो में रेखा ने बेहतरीन परफॉर्म किया था और इसके रीमिक्स एक तो कम जिंदगानी में नोरा ने भी अपने परफॉर्मेंस से सबको काफी इंप्रेस किया।तुम पर हम हैं अटके यारा- फिल्म पागलपंती22 नवम्बर 2019 को रिलीज हुई फिल्म पागलपंती में तुम पर हम हैं अटके यारा सॉन्ग ने भी इस साल लोगों को झूमने पर मजबूर किया। इसमें जॉन अब्राहम और इलियाना ने परफॉर्म किया। इस सॉन्ग को 1998 में आई फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से लिया गया है, जिसमें एक्ट्रेस काजोल और सलमान खान ने परफॉर्म किया था।शहर की लड़की-& फिल्म खानदानी शफाखानइस साल रिलीज हुई सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म खानदानी शफाखान के सॉन्ग शहर की लड़की को भी काफी पसंद किया गया है। इस गाने में एक्ट्रेस डायना पेंटी, बादशाह, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन परफॉर्म करते नजर आए। यह सॉन्ग सुनील और रवीना की ही 1996 में आई फिल्म रक्षक के हिट सॉन्ग शहर की लड़की का रिक्रिएशन है। इस फिल्म में इस सॉन्ग पर सुनील शेट्टी और रवीना टंडन ने परफॉर्म किया था।अखियों से गोली मारे-फिल्म पति पत्नी और वो &

हाल ही में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म पति पत्नी और वो के सॉन्ग अखियों से गोली मारे को ऑडियंस ने काफी पसंद किया। यह सॉन्ग 2002 में रिलीज हुई फिल्म दूल्हे राजा के सॉन्ग अखियों से गोली मारे का रिक्रिएशन है। इस फिल्म में इस सॉन्ग पर गोविंदा और रवीना टंडन ने कमाल का परफॉर्म किया था।मुंग्ड़ा -फिल्म टोटल धमाल22 फरवरी 2019 को आई फिल्म टोटल धमाल का सॉन्ग मुंग्ड़ा को 1977 में आई फिल्म इनकार से लिया गया है। फिल्म इनकार में जहां वेटरन एक्ट्रेस हेलन पर यह सॉन्ग फिल्माया गया था, वहीं टोटल धमाल में यह सॉन्ग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माया गया है।घुंघरू- फिल्म वॉरहाल ही में रिलीज हुई रितिक रोशन, टाइगर और वाणी कपूर स्टारर फिल्म वॉर ने जहां बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। वहीं, इसके सॉन्ग घुंघरू को भी काफी पसंद किया गया। इस सॉन्ग पर रितिक और वाणी ने बेहतरीन डांस किया है। इस सॉन्ग को 1987 में आई फिल्म परम-धरम से लिया गया है। जिसमें एक्ट्रेस दिव्या राणा ने परफॉर्म किया था।features@inext.co.in

Year Ender 2019: IMDB 2019 की टॉप 10 फिल्‍म स्‍टार्स की लिस्‍ट में प्रियंका चोपड़ा फर्स्‍ट तो सलमान छठे नंबर पर

Posted By: Vandana Sharma