Solar Eclipse 2019: इस वर्ष का आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को लगेगा। इस दौरान लगने वाले सूतक काल में भोजन तथा पेय पदार्थों के सेवन की मनाही की गयी है तथा देव दर्शन वर्जित माने गये हैं।


Solar Eclipse 2019: हमारे ऋषि मुनियों ने सूर्य चन्द्र ग्रहण लगने के समय भोजन करने के लिये मना किया है क्योंकि उनकी मान्यता थी कि ग्रहण के समय में कीटाणु बहुलता से फैल जाते हैं। इसलिये ऋषियों ने पात्रों में क़ुश अथवा तुलसी डालने को कहा है, ताकि सब कीटाणु कुश में एकत्रित हो जायें और उन्हें ग्रहण के बाद फेंका जा सके। ग्रहण वेध के पहले जिन पदार्थों में कुश या तुलसी की पत्तियां डाल दी जाती हैं, वे पदार्थ दूषित नहीं होते।पात्रों में अग्नि डालकर उन्हें पवित्र बनाया जाता है, ताकि कीटाणु मर जायें।& फिलहाल जानते हैं ग्रहण फल राशि के अनुसार...ग्रहण फल...मेष - मान नाशवृष- मृत्युतुल्य कष्टमिथुन- स्त्रीपीड़ाकर्क- सौख्यसिंह- चिन्ताकन्या- व्यथातुला-श्रीवृश्चिक- क्षतिधनु- घातमकर- हानिकुम्भ- लाभमीन- सुख-ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश प्रसाद मिश्र

Posted By: Vandana Sharma