वैष्णो देवी यात्रा के लिए अब केवल ऑनलाइन बुकिंग ही की जा सकेगी। ऑनलाइन बुकिंग केवल श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है। यह फैसला हाल ही में वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ के बाद आया है।


कटरा (एएनआई)। माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ के अधिकारियों ने सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिए हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने मंगलवार को घोषणा की कि यात्रा के लिए यात्रा पर्ची केवल बोर्ड की वेबसाइट और मोबाइल ऐप श्राइन बोर्ड के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। श्राइन बोर्ड की अधिसूचना में कहा गया है कि यात्रा पर्ची केवल श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट www.maavaishnodevi.org और मोबाइल ऐप (माता वैष्णो देवी ऐप) के जरिए ली जा सकती है। हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए कोई निजी ट्रैवल एजेंसी अधिकृत नहीं
श्राइन बोर्ड ने यह भी कहा कि उसने कटरा-सांझीछत-कटरा से हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए किसी निजी ट्रैवल एजेंसी को अधिकृत नहीं किया है। हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग केवल श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है। बता दें कि हाल ही में नए साल की शुरुआत में शनिवार को वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा 16 लोग घायल हो गए थे।

Posted By: Shweta Mishra