मुख्यमंत्री पद के लिए यशवंत सिन्हा सही: आडवाणी
आडवाणी ने साथ में यह भी कहा है कि सिन्हा जेल से निकलें और झारखंड को बिजली संकट से निकालने के लिए ऐतिहासिक आंदोलन की अगुवाई करें.यशवंत सिन्हा से जेल में मुलाक़ात कर लौटे आडवाणी ने कहा, "उन्हें भाजपा के निष्ठावान समर्थकों से सहयोग और सम्मान मिल रहा है इसलिए उन्हें न केवल झारखंड बल्कि राष्ट्रीय स्तर के भाजपा नेताओं की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और जेल से बाहर आना चाहिए."आडवाणी ने झारखंड में पत्रकारों को बताया कि इस साल के अंत में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए यशवंत सिन्हा सही व्यक्ति हैं.उन्होंने कहा, "यशवंत सिन्हा ने छोटे गांवों के हित में ऐतिहासिक आंदोलन छेड़ा... गरीब ग्रामीणों की जरूरत पूरी करने के लिए उन्होंने जो कदम उठाए हैं, मैं उसकी तारीफ करता हूं. वे सबकी प्रशंसा और समर्थन के हकदार हैं."
इसके बाद वे बोले, "संभवतः इससे पहले झारखंड में भाजपा के किसी दूसरे नेता ने इतना महत्वपूर्ण आंदोलन कभी खड़ा नहीं किया था."सुशासन और कुशल नेतृत्व
यशवंत सिन्हा दो जून से हज़ारीबाग़ में बिजली संकट को लेकर किए गए आंदोलन के दौरान बिजली विभाग के महाप्रबंधक के साथ कथित बदसलूकी के आरोप में जेल में बंद हैं. सिन्हा इस मामले में मुचलका देने से इनकार कर रहे हैं और जेल में ही हैं.आडवाणी 'स्टेट सेल' भी गए जहां उन्होंने जय प्रकाश नारायण और आजादी के दूसरे सिपाहियों को अपनी श्रद्धांजलि दी.