एक सीक्रेट मिशन को अंजाम दे रही थीं यामी, 'बाला' में उसी की मदद से बिखेरेंगी जलवा
मुंबई (मिड-डे)। आज के वक्त में यंगस्टर्स के बीच 'टिक टॉक' ऐप काफी पॉपुलर है और यही वजह है कि यह सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली ऐप्स में से एक बनी हुई है। इस ऐप को एक बहुत खास यूजर भी मिल गई है जिनका नाम है एक्ट्रेस यामी गौतम। 'मिड-डे' को मिली खबर के मुताबिक, अपनी अपकमिंग मूवी बाला में एक 'टिक टॉक' स्टार का रोल कर रहीं यामी ने इस वीडियो-शेयरिंग ऐप को यूज भी किया ताकि वह इस प्लेटफॉर्म का फर्स्ट-हैंड एक्सपीरियंस ले सकें।पॉपुलर कंटेंट पर किया फोकस
एक सोर्स ने बताया कि यह यामी का ही आइडिया था कि अमर कौशिक की इस मूवी के सेट पर पहुंचने से पहले वह वर्चुअल यूनिवर्स की झलक पा लें। सोर्स के मुताबिक, 'बाला में यामी स्मॉल-टाउन की एक एस्पायरिंग मॉडल का रोल कर रही हैं जो एक 'टिक टॉक' स्टार बन जाती है। यह एक्ट्रेस अपने काम को दिल लगाकर करती है इसलिए उन्होंने इस ऐप पर अपना सीक्रेट अकाउंट ओपन किया ताकि वह समझ सकें कि यहां किस तरह का कंटेंट पॉपुलर है। वह रेग्युलर्ली इस ऐप पर वुमन इनफ्लूएंसर्स के वीडियोज देखती थीं, सीन्स और एक्ट को लेकर उनकी च्वॉइस पर ध्यान देती थीं।'
यामी बोलीं 'अपनी रेंज को एक्सप्लोर करना है बहुत जरूरी', अगली फिल्म में निभाएंगी ब्रेव किरदारग्राउंडवर्क में मिली बहुत मददइस एक्ट्रेस का कहना है कि 'टिक टॉक' ऐप के साथ एक्सपेरिमेंट करना अपने कैरेक्टर की दुनिया में कदम रखने का एक नैचुरल तरीका था। वह बताती हैं, 'मैं अपने कैरेक्टर्स में पूरे दिल से इनवेस्ट करती हूं। बाला के लिए मैं अपने किरदार में नजाकत और स्मॉल-टाउन डिक्शन लाना चाहती थी। 'टिक टॉक' वीडियोज ने ग्राउंडवर्क में मेरी बहुत मदद की। इस ऐप को ज्वॉइन करना मेरे लिए सीखने की शुरुआत थी।'mohar.basu@mid-day.com होम टाउन हिमाचल वापस जाना चाहती हैं यामी, वहां पर करना चाहती हैं ये काम