अब टिक टॉक पर यामी गौतम, 90 के दशक के सदाबहार गानों को करेंगी रिक्रिएट
मुंबई, (आईएएनएस)। हालिया रिलीज फिल्म ‘बाला’ में एक टिक टॉक स्टार का करेक्टर प्ले करने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम को इस एप से प्यार हो गया है। यामी अब रियल लाइफ में भी इस सोशल मीडिया वीडियो एप्लीकेशन से जुड़ने जा रही हैं। उनका कहना है कि बेशक यह
सप्ताह काफी बिजी रहा है, पर ये भी सच है कि काफी समय बाद वो अपने काम को लेकर इतनी खुश और एक्साइटेड महसूस कर रही हैं। ङन्होंने कहा कि वे पब्लिक डिमांड पर अपना टिक टॉक अकाउंट शुरू करेंगी । उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि वो एक लापरवाह या खामोश बैठने वाला यूजर बनने की जगह इस प्लेटफार्म पर सक्रिय योगदान देंगी।
A post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on Nov 11, 2019 at 6:31am PST
पुराने गानों पर वीडियो
फिल्म बाला में अपने किरदार का जिक्र करते हुए यामी ने बताया कि वो जानना चाहती हैं कि उनका किरदार परी मिश्रा खुद उन्हें और फैंस को कितना इंस्पायर कर पाया है। वैसे पर्सनली वो 90 के दशक के कुछ आईकॉनिक वीडियो रीक्रिएट करना चाहती हैं। अपने सोशल मीडिया पेज पर टिक टॉक में शामिल होने की खबर शेयर करते हुए यामी ने कहा कि पहली बार कोई ऐप रियल लाइफ से इतनी खूबसूरती से जुड़ गई है।
करने हैं हुक स्टेप
यामी ना सिर्फ ओल्ड सांग्स को रीक्रिएट करना चाहती हैं बल्कि उनके हुक स्टेप्स करते हुए नजर आने की ख्वाहिश रखती हैं। ऐसा ही कुछ फिल्म में उनके करेक्टर को करते दिखाया गया है। फिल्म के मोर्चे पर, वह अगली बार "गिनी वेड्स सनी" में दिखाई देंगी, जो एक रोमांटिक कॉमेडी है।