लाॅकडाउन में बाॅलीवुड दीवा अपने बाल खुद ही काट रहीं, आलिया व राधिका के बाद यामी के बाल भी हुए छोटे
कानपुर। आजकल सेलेब्स खुद को बिजी रखने के लिए क्या- क्या नहीं कर रहे हैं। ऐसे में यामी गौतम ने लाॅकडाउन में अपने लंबे बाल कटा लिए हैं और अब एक्ट्रेस को अपने बालों की याद आ रही है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक पोस्ट पर अपनी पुरानी तस्वीर साजा की है। उस वक्त उनके लंबे बाल हुआ करते थे। इस तस्वीर में उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा, 'कभी मेरे लंबे बाल हुआ करते थे।' बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस अपने बाल घर पर ही काट रही हैं। लाॅकडाउन की वजह से कहीं ब्यूटी पार्लर तो खुल रहे नहीं हैं।
View this post on InstagramMatching the MISSmatch 😋 #videocallready🤷🏻♀️ #nofilterA post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on May 16, 2020 at 6:35am PDTआलिया व राधिका ने भी कटवाए बालइन दिनों बाॅलीवुड एक्ट्रेस के सिर पर घर पर ही बाल काटने का भूत सवार है। इस लिस्ट में अब यामी का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल सिर्फ यामी गौतम ही नहीं बल्कि आलिया भट्ट व राधिका आप्टे ने भी अपने बालों को घर पर ही कट किया है। बता दें कि यामी ने एक बार अपने बालों को हिप्पी कट करा लिया था। उस वक्त उन्होंने फिल्म उरी में अपने रोल के लिए बालों को कटाया था और आज उनकी जरुरत है। लाॅकडाउन में अपने हाथों से ही बालों को काटना पड़ रहा है।
View this post on InstagramThe nation&यs COVID-19 warriors are not just battling a pandemic. They are battling hunger as well. And, it is up to us to help them fight that battle. By making the humble Khichdi, I show my support to organizations like @iskcon_annamrita that are working tirelessly to distribute khichdi to the people in need. Support #UnitedLikeKhichdi . Donate - https://annamrita.org/donate-covid19.phpA post shared by Yami Gautam (@yamigautam) on May 22, 2020 at 2:32am PDTयामी गौतम ने जरुरतमंदों को बंटवाई खिचड़ीवहीं यामी गौतम ने हाल ही में एक और पोस्ट की है। इस तस्वीर में वो खिचड़ी लिए बैठे हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'देश भर में कोरोना फैला हुआ है। लोग सिर्फ महामारी से ही नहीं बल्कि भूख से भी मर रहे हैं। हालांकि ये चीजें हमारे ऊपर निर्भर करती हैं कि हम किस तरह इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। मैंने खिचड़ी बना कर अपना सपोर्ट दिखाया है। एक ऑर्गनाइजेशन को मैंने लोगों से खिचड़ी बांटने के लिए सपोर्ट किया है। ये खिचड़ी उन लोगों को बांटी जा रही है जिन्हें जरुरत है। सपोर्ट यूनाइटेड लाइक खिचड़ी।' इसके साथ ही यामी ने एक लिंक शेयर किया जिसमें क्लिक करके आप डोनेशन भी दे सकते हैं।