यामाहा का जवाब नहीं
इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड के नेशनल बिजेनस हेड राय कुरियरन ने आखिर इस बाइक की खूबियों को लोगों के सामने ला दिया है. उन्होंने कहा कि वीमैक्स 1689 सीसी वी4इंजन वाली एक मॉन्सटर मशीन है, जिसका डिस्प्लेसमेंट भारत की आम मोटरसाइकिलों से 10 गुणा ज्यादा बड़ा है. वीमैक्स डिजाइन की सबसे बड़ी खूबी इसका डिजाइन ही है. दूसरे मोटरसाइकिलों के बीच इसका रूतबा सही मायनों में एक ओरिजनल डिजाइन है.वीमैक्स ने 23 सालों में पहली बार अपने डिजाइन में बदलाव किया है. वीमैक्स का पहला मॉडल वर्ष 1985 में बाजार में पेश किया गया था, जबकि दूसरी बार 2008 में पेश किया गया. इस बाइक की कीमत बाजार में 25 लाख रुपये है. गौरतलब है कि सुपर बाइक्स सेगमेंट में यामाहा की हिस्सेदारी 20 फीसदी है.