फेस्टिव सीजन को टार्गेट करते हुए और उसे सही तरह से कैश करने के लिए यामाहा ने 'रे प्रेशियस ' लॉन्च कर दी है. इसका दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस है Rs. 48605. स्टॉक खत्म होने तक ही ये मार्केट में अवेलेबल होगी.


यामाहा ने बड़ें ही इंटेलिजेंट तरीके से रे के पुराने मॉडल को सिर्फ नया पेंट करके और स्टिकर लगाकर नया लुक दे दिया है और प्रेशियस एडिशन के नाम से प्रेजेंट किया है.  इन्हीं चेंजेस के डीटेल में जाए तो, वो चेंजेस जो आप आंखों से देख सकेंगे इग्जैक्टली वही चेंजेस किए गए हैं ‘रे प्रेशियस’ में और वो चेंजेस हैं इसका ब्लैक पेंट, पिंक डेकाल्स, हेडलाइट के टॉप पर लिखा हुआ 'प्रेशियस एडिशन' और रियर साइड पर लिखा है 'रे सिगनस'.इसमें आपको मिलेगा 113सीसी एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक एसओएचसी इंजन जो 7.1 पीएस और 8.1एनएम टार्क देता है. इसमें स्टेबलमेट रे जेड है जो खास तौर से मेल्स के लिए डिजाइन किया गया है. रे का स्टार्टिंग प्राइस Rs. 47,105 जब्कि 'रे जेड' का दिल्ली एक्स शोरूम प्राइस है Rs. 49,105.
लॉन्च के समय मौजूद यामाहा मार्केटिंग सेल्स और मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट रॉय कुरियन ने कहा कि रे प्रेशियस को लॉन्च करने के पीछे कंपनी का मकसद है कस्टमर्स को स्टाइलिश रे प्रोवाइड करना जो उनकी स्टाइल से मैच करे. उनका ये भी कहना था कि इस नई और स्टाइलिश प्रेशियस रे एडिशन की लॉन्च से इसकी सेल को बूस्ट मिलेगा. इसमें ग्लैमर कोशंट को बढ़ाने के लिए रे के बेसिक मॉडल से कोई छेड़-छाड़ नहीं की गई है. कंपनी को उम्मीद है कि ये स्टाइलिश स्पेशल रे प्रेशियस लोगों को बहुत पसंद आएगी.

Posted By: Surabhi Yadav