याहू बनाएगी हैकिंग-फ्री End-to-End इनक्रिप्शन वाली ईमेल
याहू बनाएगी सुरक्षित ईमल सर्विसइंटरनेट कंपनी 'याहू' ने अपनी ईमेल सर्विस यूजर्स के व्यक्तिगत डाटा को हाई-एंड सिक्योरिटी प्रदान करने के लिए end-to-end ईमेल इनक्रिप्शन शुरु करने की योजना बनाई है. यह ईमेल सर्विस सरकारी जासूसी और हैकिंग जैसे खतरों से मुक्त रहेगी. अमेरिका के टेक्सास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने अपनी नई ईमेल सर्विस के सुरक्षा फीचर्स का डेमो दिया. जल्द लांच होगी यह सर्विस
याहू ने ईमेल सर्विस के फीचर्स के बारे में कहा कि नई सिक्योरिटी फीचर्स की मदद से नॉन-टेक्निकल लोग भी आसानी से अपने ईमेल अकाउंट की सुरक्षा कर पाएंगे. अब ऐसा करने के लिए सिर्फ एक बटन को क्लिक करने की जरूरत होगी. उन्होंने कहा कि इस सर्विस का बीटा वर्जन जल्द ही डेवलपर्स के लिए लांच कर दिया जाएगा. याहू ईमेल यूजर्स के लिए नई ईमेल आईडी जल्द ही अवेलेबल हो जाएगी. याहू के चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी अधिकारी एलेक्स स्टेमॉस ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि इस साल के अंत तक इस सर्विस को लांच कर दिया जाए. इसके अलावा हमारे यूजर्स को नई ईमेल के इनक्रिप्शन फीचर्स यूज करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई अपने परिवार, वकील और पत्नी को ईमेल भेजता है तो वह चाहेगा कि ईमेल की गई सामग्री पूरी तरह से गुप्त रहे.
Hindi News from Technology News Desk