इंडियन हैंडसेट मेकर कंपनी जोलो ने इंडियन यूजर्स के लिये नया एंड्रायड फोन पेश किया है. यह स्‍मार्टफोन धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा जोकि IP55 certification पर बेस्‍ड है. फिलहाल इसकी कीमत 6999 रुपये रखी गई है.

4.5 इंच की होगी डिस्प्ले
जोलो कंपनी ने अपने इस नये मॉडल Q700 Club स्मार्टफोन में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड का वर्जन 4.4.2 किटकैट ओएस मिलेगा. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 4.5 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. हालांकि अब अगर Q700 Club के प्रोसेसर की बात की जाये तो इसमें आपको 1.3GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा इसमें 1जीबी की रैम भी मौजूद है. अगर हम इसकी स्टोरोज क्षमता पर गौर करें तो इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमोरी और 32जीबी की माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी.
5एमपी का है रियर कैमरा
कंपनी ने इस नये स्मार्टफोन Q700 Club में 5एमपी का रियर कैमरा दिया है, जिसमें की एलईडी फ्लैश भी होगा. इसके अलावा 0.3एमपी का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है. कनेक्िटविटि में भी यह 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ आदि फैसेलिटी को सपोर्ट करेगा. इसके बैटरी बैक-अप पर ध्यान दें तो इसमें आपको 2000mAH की बैटरी मिलेगी. फिलहाल कंपनी का मानना है कि यह बजट स्मार्टफोन अन्य फोन को टक्कर दे सकता है.
स्पेसिफिकेशन:-

Model

Xolo Q700 Club

Sim

Dual SIM

Display

4.5-inch (854 x 480 pixels) IPS display

Memory

RAM 1GB, ROM 8GB

Connectivity

GPRS, EDGE,3G, Wifi, Bluetooth, USB

Camera

Front- 0.3MP, Rear-5MP with LED Flash

OS

Android 4.4.2 (Kitkat)

CPU

1.3 GHz Quad-core Mediatek MT6582M processor

GPU

Adreno 300

Battery

2000 mAh battery

Price

Rs. 6,999


Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari