जोलो ने प्ले टेग्रा नोट इंडिया में लॉन्च कर दिया है. जोलो क्लेम कर रही है कि ये टैबलट अभी तक सबसे फास्ट टैबलट है. एनविडिया टेग्रा 4 प्रोसेसर वाले इस टैबलट का प्राइस है Rs. 17999.


इस फोन की डिजाइन की बात की जाए तो इस सात इंच के टैबलेट में मिल रहा है फ्रंट साइड पर छोटे ग्रिल्स. इन ग्रिल्स के पीछे हैं पावरफुल स्पीकर्स, इस फोन की प्लास्टिक बॉडी है जो भले ही इसे अच्छा लुक और फील ना देती हो पर ग्रिप अच्छी देती है. इसके अलावा इसमें मिल रही है रबर फिनिश जो गेम खेलते टाइम या फिर फोन पर बात करते टाइम इसे अच्छी ग्रिप देती है.इस फोन की ब्लैक बॉडी है जो और कैमरा लेंस के चारों तरफ क्रोम रिंग है.


जोलो प्ले टेग्रा नोट में 1280x800 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन के साथ मिलेगा 7 इंच का टचस्क्रीन हाईडेफिनिशन आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले. इंप्रूव्ड पैसिव स्टायलस परफॉर्मेंस के लिए इसका डिस्प्ले ऐसा बनाया गया है जो निविदिया डायरेक्ट स्टायलस टेकनोलॉजी को सपोर्ट करने में केपेबल है. इसके साथ मिलेंगे दो टाइप के टिप्स स्टायलस. चिजल और ब्रश टिप्स वाले स्टायलस से यूजर्स अपनी क्रिएटिव स्किल्स का यूज करके अपनी डिवाइस पर आर्टिस्टिक चीजें बना सकते हैं.

जोलो प्ले टेग्रा नोट में 72 कोर जीईफोर्स जीपीयू क्वैडकोर निविदिया टेग्रा4 और क्वैडकोर कॉर्टैक्स ए15 सीपीयू के साथ क्वैडकोर प्रोसेसर है. ये टैबलेट एंड्रोइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. ये उम्मीद की जा रही है कि इसमें निविदिया से डायरेक्ट ओवर द एयर सॉफ्टवेयर अपडेट्स की भी फेसेलिटी होगी.कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट फेसिंग वीजीए कैमरा है. इस टैबलेट की 16 जीबी की इंटर्नल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.  इसके अलावा इस टैबलेट में बास रिफलेक्स पोर्ट के साथ फ्रंट फेसिंग हाईडेफिनिशन ऑडियो स्पीकर्स हैं. इसके साथ इसमें आपको मिलेगा 10 घंटे का हाई डेफिनिशन वीडियो प्लेबैक.जोलो प्ले टेग्रा नोट में माइक्रो एचडीएमआई कनेक्टर है जिससे इसे बिग स्क्रीन टीवी से कनेक्ट करके वीडियोज देखने के साथ-साथ गेम्स भी खेले जा सकते हैं.

Posted By: Surabhi Yadav