चीन में एआई तकनीक पर आधारित दुनिया की पहली फीमेल रोबोट एंकर ने पढ़ी न्यूज
बीजिंग (आईएएनएस)। चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर आधारित दुनिया की पहली महिला रोबोट को नौकरी पर रखा है, जो यह साफ संकेत देता है आने वाले समय में पत्रकारों की नौकरी खतरे में पड़ सकती है। रविवार को एक मिनट के वीडियो में छोटे बालों और गुलाबी ड्रेस में दिखने वाली 'शिन शिओमेंग' नाम की एआई रोबोट एंकर टीवी चैनल पर चीन की पॉलिटिकल मीटिंग के बारे में खबर पढ़ती हुई नजर आई। इस रोबोट एंकर को देखकर किसी को यह पता नहीं चल पाया कि टीवी पर खबर रोबोट या सही में कोई महिला पढ़ रही है।
पहले से दो पुरुष रोबोट एंकर करते हैं काम
इस महिला रोबोट एंकर को शिन्हुआ ने चीनी सर्च इंजन कंपनी 'सोगुओ' की मदद से बनाया है। बता दें कि शिन्हुआ न्यूज एजेंसी में दो पुरुष एआई न्यूज एंकर पहले से ही काम कर रहे हैं, अब फीमेल एआई न्यूज एंकर ने भी इस कंपनी को ज्वाइन कर लिया है। पिछले नवंबर में, वर्ल्ड इंटरनेट कांफ्रेंस के दौरान पुरुष एआई न्यूज एंकर 'किउ हाओ' को चीन में लॉन्च किया गया था। इसके बाद 'शिन शिओहाओ' नाम के एक अन्य पुरुष एआई रोबोट को टीवी चैनल पर लॉन्च किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिओहाओ ज्यादा एडवांस्ड रोबोट है। बता दें कि किउ हाओ दस हजार मिनट में 3,400 खबरें पढ़ चुका है। अब शिन्हुआ 'जिया जिया' नाम के एक अन्य रोबोट रिपोर्टर बनाने पर भी काम कर रहा है।