Review : कैमरा के दम पर मार्केट में छा जाएगा जियाओमी का Redmi 2
(1) बिल्ड एंड डिजाइन
जियाओमी ने लॉस्ट ईयर Redmi 1S को उतारा था, हालांकि यह उतना सक्सेस नहीं हुआ था. इसक चलते कंपनी ने इसको अपग्रेड करके Redmi 2 निकाला है. हालांकि यह लुक्स में थोड़ा अलग है, वही प्रैक्टिकली देखें तो यह Redmi Note 4G के जैसा ही है. इस स्मार्टफोन के बैक कवर में प्लॉस्िटक मैट फिनिशिंग मिलेगी. वहीं इसका बैक साइड कवर हटते ही डुअल सिम और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट का मिलेगा. इसके अलावा राइट हैंड साइड में वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन मिलेगा. वहीं टॉप में ऑडियो जैक और यूएसबी चार्जिंग प्वॉइंट लगा हुआ है. स्पीकर की बात करें तो फोन के फ्रंट टॉप में सिंगल स्पीकर मिलेगा. बताते चलें कि बैक कवर में लगा मैट फिनिश फोन को ग्रिप करने में काफी मददगार है.
(2) फीचर्स
फीचर्स के मामले में Redmi 2 काफी बेहतरीन है. डिजाइन की नजर से देखा जाए तो यह डिवाइस पिछली डिवाइस की तुलना में थोड़ी पतली है. इसके साथ ही यह 4.7 इंच की HD आईपीएस डिस्प्ले से लैस है जो 1280x720p का रेजुलेशन देती है. कंपनी ने इस डिवाइस को Corning Gorilla Glass 2 से लैस किया है जिससे हल्के झटकों में फोन की स्क्रीन क्रेक नहीं होगी. डिवाइस के बैक कवर को मैटे लुक दिया गया है जिससे फिंगर प्रिंट की दिक्कत नहीं होती है. रेडमी 2 में 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 1GB रैम लगी हुई है. इसके अलावा गेमिंग ऑपरेशंस को सपोर्ट करने के लिए एडरनो 306 जीपीयू लगाया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यह स्मार्टफोन काफी शानदार है क्योंकि लो प्राइस-रेंज होने के बावजूद यह 4G कनेक्टिविटी देता है. इसके अलावा इस डुअल सिम स्मार्टफोन में एंड्रॉयड किटकैट ओएस है.
(3) सॉफ्टवेयर
Redmi 2 का एक और बेहतरीन फीचर है इसका MIUI 6 OS फीचर. ये एंड्रॉयड किटकैट के टॉप OS मे से है. इस MIUI 6 के की फीचर्स हैं मोशन, कलर कंटेंट, कस्माइजेशन और सिक्योरिटी. अगर आप भी उन यूजर्स में से हैं जो छोटी से छोटी डीटेल अपने फोन पर चाहते हैं तो ये OS आपके लिए बिल्कुल पर्फेक्ट च्वाइस होगी. ये MIUI आपके फोन पर देता है फ्लोटिंग नोटीफिकेशंस, जहां अगर आप किसी ऐप को फोन पर इस्तेमाल कर रहे हैं तो इनकमिंग कॉल को अटैंड करने के लिए आपको ऐप से बाहर नहीं आना पड़ेगा. इसपर आपको बटे हुए नोटीफिकेशंस भी मिलेंगे. जरूरी नोटीफिकेशंस और गैर जरूरी नोटीफिकेशंस. आप इन दोनों में से अपनी सहूलियत के हिसाब से चुन सकते हैं. इसपर आपको एक से ज्यादा ऐप को एकसाथ डिलीट करने की भी सुविधा मिलेगी. इसके लिए इन्हें आपको अलग- अलग सलेक्ट नहीं करना पड़ेगा. Xiaomi फोन की ओर से ये इस स्मार्टफोन की USP है.
(4) परफार्मेंस
Redmi 2 परफार्मेंस के मामले में काफी बेहतर है. दो एप्लीकेशन के बीच स्िवच करना हो, स्वाईप करना हो या फिर स्क्रालिंग, सभी में यह काफी स्मूथली चलता है. हालांकि किसी भारी इमेज को खोलने मे यह थोड़ा टाइम ले सकता है. वहीं कॉल क्वॉलिटी में यह काफी अच्छा है. ऑडियो क्वॉलिटी भी काफी बेहतर है. आप चाहें स्पीकर पर सुनें या फिर ईयरफोन पर दोनों में यह काफी अच्छा है. इसमें एक चीज की कमी है, कि ज्यादा देर तक गेम खेलने पर यह हीट हो जाता है, फिलहाल यह कोई ज्यादा बड़ी कम नहीं है. इसके अलावा कैमरे के लिहाज से यह अभी तक का बेस्ट इंट्री लेवल फोन है. इसकी ऑटोफोकस स्पीड भले ही ज्यादा फॉस्ट न हो, लेकिन फ्रेम एकसपोजर और स्लाइड सर्किल में काफी अच्छा परफॉर्म करता है. बैटरी बैकअप में भी यह काफी जबर्दस्त है. फिलहाल ओवरऑल देखें तो यह बेस्ट बजट स्मार्टफोन साबित हो सकता है.
Courtesy : Tech 2