17 जुलाई को लॉन्च होगा Xiaomi Mi 5, जानें स्पेसिफिकेशन
5.3 इंच की है डिस्प्ले
जियाओमी कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन Xiaomi Mi 5 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.3 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 820 प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ ही Xiaomi Mi 5 में आपको 4जीबी रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी और 64जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा नहीं होगी।
16 एमपी का रियर कैमरा
जियाओमी कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट Xiaomi Mi 5 को काफी स्टाईलिश बनाया है। इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है। इसमें आपको 16 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसके साथ ही 6 एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो Xiaomi Mi 5 में आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। बैटरी बैक-अप में यह काफी खास है। इसमें आपको 3000mAH की बैटरी मिलेगी।