अगर आप Xiaomi के नए स्मार्टफोन Xiaomi Mi 4i को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस रिव्‍यू की मदद ले सकते हैं. इस स्‍मार्टफोन के रिव्‍यू में देखा गया कि 12999 रुपये की कीमत में यह एक शानदार स्‍मार्टफोन है. लो प्राइस रेंज के बावजूद यह स्‍मार्टफोन कई शानदार फीचर्स अवेलेबल देता है.

स्पीड है वाकई जोरदार
अगर फोन की स्पीड की बात करें तो यह डिवाइस 1.7Ghz और 1.1Ghz क्लॉकस्पीड के क्वाडकोर प्रोसेसर से लैस है. इसके सपोर्ट में 2जीबी LPDDR3 रैम दी गई है. इस प्रोसेसिंग क्षमता के साथ आप अपने फोन पर गेमिंग का मजा ले सकते हैं. और एक साथ कई सारी एप्स भी यूज कर सकते हैं.

स्क्रीन में हैं कई खास फीचर्स

अगर डिवाइस की स्क्रीन की बात की जाए तो Mi 4i में आपको 5इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो 441 पिक्सल डेंसिटी देगी. स्क्रीन पर टेक्स्ट काफी क्लियर नजर आते हैं और कलर्स भी काफी वाइब्रेंट लगते हैं. टेक्नोलॉजी के हिसाब से इस फोन में वन ग्लास सॉल्यूशन तकनीक को यूज किया गया है जिसमें प्रोटेक्टिव ग्लास और टचस्क्रीन ग्लास के बीच कोई स्पेस नहीं रखा जाता है. इसके अलावा सनस्क्रीन में फोन की ब्राइटनेस अपने आप एडजस्ट हो जाती है जिससे आप अचानक धूप में जाने पर भी फोन यूज करते रह सकते हैं.




आखिर क्यों खरीदें यह फोन
अगर आप इस डिवाइस को खरीदने का मन बना रहे हैं तो समझ लीजिए कि यह एक शानदार डिवाइस है जिसमें पिछली डिवाइस के काफी फीचर्स मौजूद हैं. इसके साथ ही 12999 रुपये की कॉस्ट पर Xiaomi Mi 4i के रूप में आपको एक अच्छा स्मार्टफोन मिल जाता है. प्रीमियम फीचर्स में शानदार स्क्रीन, लंबी बैटरी लाइफ और एक बेहतरीन कैमरा शामिल है. इसके साथ ही डिजाइन के लिहाज से कोई कंप्रोमाइज नहीं किया गया है. इसके अलावा आप इस डिवाइस को सिंगल हैंड से यूज कर सकते हैं जोकि एक अच्छी बात है.
Courtesy - Tech2

Posted By: Prabha Punj Mishra