Xiaomi Mi 4i first look: दीवाना बनाएगा Mi 4i
कैसी होगी स्पीड और स्क्रीन साइज
अगर डिवाइस की स्क्रीन की बात की जाए तो Mi 4i में आपको 5इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो 441 पिक्सल डेंसिटी देगी. स्क्रीन पर टेक्स्ट काफी क्लियर नजर आते हैं और कलर्स भी काफी वाइब्रेंट लगते हैं. टेक्नोलॉजी के हिसाब से इस फोन में वन ग्लास सॉल्यूशन तकनीक को यूज किया गया है जिसमें प्रोटेक्टिव ग्लास और टचस्क्रीन ग्लास के बीच कोई स्पेस नहीं रखा जाता है. इसके अलावा सनस्क्रीन में फोन की ब्राइटनेस अपने आप एडजस्ट हो जाती है जिससे आप अचानक धूप में जाने पर भी फोन यूज करते रह सकते हैं. अब बात करते हैं फोन की स्पीड की तो इस डिवाइस में 1.7Ghz क्लॉकस्पीड और 1.1 का क्वाडकोर प्रोसेसर है जिसके सपोर्ट में 2जीबी रैम दी गई है. इस प्रोसेसिंग क्षमता के साथ आप अपने फोन पर गेमिंग का मजा ले सकते हैं. और एक साथ कई सारी एप्स भी यूज कर सकते हैं.
जियाओमी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम लॉलीपॉप से लैस है. हालांकि एमआई स्किन 6.0 कवर दिया गया है. इसकी वजह से डिवाइस का इंटीरियर पुरानी डिवाइस जैसा ही दिखाई पड़ता है. कनेक्टिविटी के नाम पर आपको 802.11ac वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, GPS/GLONASS और USB OTG जैसे फीचर्स मिलते हैं. कैमरे के नाम पर आपको 13 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर वाला रियर कैमरा मिलता है. फ्रंट कैमरे के नाम पर आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. कैमरे की क्वालिटी अच्छी दिखाई पड़ती है. बैटरी की बात करें तो यह फोन 3120mAh की बैटरी से लैस है. फोन के क्विक बैटरी चार्जिंग फीचर से सिर्फ 1 घंटे में 40 परसेंट बैटरी चार्ज हो जाती है. आखिर क्यों खरीदें यह फोनअगर आप इस डिवाइस को खरीदने का मन बना रहे हैं तो समझ लीजिए कि यह एक शानदार डिवाइस है जिसमें पिछली डिवाइस के काफी फीचर्स मौजूद हैं. इसके साथ ही 13000 रुपये की कॉस्ट पर Xiaomi Mi 4i के रूप में आपको एक अच्छा स्मार्टफोन मिल जाता है. Courtesy - Tech2
Hindi News from Technology News Desk