जियोमी ने 8,499 रुपये की कीमत पर उतारा Redmi Note Prime
ऐसे हैं स्पेसिफिकेशंस
ये स्मार्टफोन रेडमी नोट 4G का एन्हेंस्ड वर्जन है, जिसपर डुअल सिम स्लॉट, 2 GB रैम, 16 GB फ्लैश (इसे 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है) और स्नैपड्रैगन 410 64 बाइट प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी नोट प्राइम के अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसपर 1280 X 720 रेजोल्यूशंस और 267 PPI के साथ 5.5 इंच HD IPS डिस्प्ले दिया गया है।
ऐसी है बैट्री और कैमरा
फोन को पावर देने के लिए इसपर 3100mAh की लिथियम-इयोन पॉलिमर बैट्री दी गई है। बात करें फोन पर कैमरे की तो इसपर 13 MP f/2.4 रियर कैमरा और 5 MP f/2.2 फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। जियोमी के इंडिया हेड मनु जैन कहते हैं कि अपने वादे को लगातार स्तर पर पूरा करके वे काफी खुश हैं।