जियोमी ने अपने रेडमी नोट प्राइम को खासतौर पर अमेजन डॉट इन और Mi.com पर उतार दिया है। 15 दिसंबर 2015 की सुबह 10 बजे से यूजर्स के लिए ये फोन इन दोनों साइट्स पर उपलब्‍ध होगा। बता दें कि रेडमी नोट प्राइम आंध्रप्रदेश में बनने वाला दूसरा Mi फोन है जो कि फॉक्‍सकॉन टेक्‍नोलॉजी ग्रुप की पार्टनरशिप में उतारा गया है।

ऐसे हैं स्पेसिफिकेशंस
ये स्मार्टफोन रेडमी नोट 4G का एन्हेंस्ड वर्जन है, जिसपर डुअल सिम स्लॉट, 2 GB रैम, 16 GB फ्लैश (इसे 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है) और स्नैपड्रैगन 410 64 बाइट प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी नोट प्राइम के अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसपर 1280 X 720 रेजोल्यूशंस और 267 PPI के साथ 5.5 इंच HD IPS डिस्प्ले दिया गया है।
ऐसी है बैट्री और कैमरा
फोन को पावर देने के लिए इसपर 3100mAh की लिथियम-इयोन पॉलिमर बैट्री दी गई है। बात करें फोन पर कैमरे की तो इसपर 13 MP f/2.4 रियर कैमरा और 5 MP f/2.2 फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। जियोमी के इंडिया हेड मनु जैन कहते हैं कि अपने वादे को लगातार स्तर पर पूरा करके वे काफी खुश हैं।

inextlive from Technology News Desk


 

Posted By: Ruchi D Sharma