क्विक चार्ज बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ जियाओमी Mi 4i स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 12,999 रुपये
बैटरी क्विक चार्ज तकनीक के साथ
जियाओमी ने जियाओमी Mi 4i उतारकर अपने ग्राहकों को एक बार फिर एक अच्छा तोहफा सरीखे स्मार्टफोन दिया है. इस फोन में एक से बढ़कर एक फीचर दिए गए हैं. यह फोन हिंदी, बंगाली, कन्नड़, तेलगू, मलयालम, तमिल आदि भाषाओं में काम करेगा. इस स्मार्टफोन की बैटरी भी काफी जबर्दस्त है. कंपनी ने इसमें 3120 एमएएच की बैटरी क्विक चार्ज तकनीक के साथ दी है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ब्यूटीफाइ फीचर भी दिए गए है जिसमें रिंकल रिमूवर, स्कीन स्मूदनिंग जैसे फीचर्स हैं. यह स्मार्टफोन लैमिनेटेड ओजीएस के साथ आया है. फोन में सनलाइट डिस्प्ले डाला गया है जो तेज सूर्य की रोशनी में इमेज की क्वालिटी बैलेंस रखेगी, क्योंकि कई बार तेज धूप में फोन की पिक्चर क्वॉलिटी साफ नहीं दिखती है.
एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 पर काम
इस फोन में और भी शानदार फीचर्स दिए गए है. जियाओमी Mi 4i स्मार्टफोन में करीब 2 जीबी की रैम दी गई है. इसके अलावा इसमें 1.7 गीगाहर्त्ज 64 बिट ऑक्टाकोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर भी है. इतना ही नहीं इसकी इंटरनल स्टोरेज काफी अच्छी है. फोन की इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है. सबसे खास बात तो इस स्मार्टफोन की यह है कि यह है कि यह एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 पर काम करता है. इसके अलावा इस फोन का कैमरा भी काफी अच्छा है. फोन में पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल कैमरा डयूलटोन फ्लैश के साथ दिया गया और आगे की ओर 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया है. इतना ही नहीं कैमरे की क्वालिटी बढा़ने घटाने के कई सारे फीचर्स दिए गए है. यह स्मार्टफोन 7.8 मिमी मोटा और 130 ग्राम भारी है. कनेक्िटविटी में इसमें ब्लूटूथ,एसी, जीपीएस/ग्लोनॉस, वाइ-फाइ डायरेक्ट और यूएसबी आदि है.
स्पेसिफिकेशन:-
Model | Xiaomi Mi 4i |
Sim | DUAL SIM |
Display | 5 inch HD display along with a pixel density |
Memory | 16GB on-board storage |
Connectivity | Wi-Fi b/g/n, GPS/ A-GPS, Micro-USB, and Bluetooth |
Camera | 13MP rear |
OS | latest Lollipop |
CPU | 1.7 GHz processor |
GPU | … |
Battery | 3120 mAh battery |
Price | Rs 12,999 |