आंध्रप्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू सोमवार को भारत में बना पहला जियाओमी स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करने वाले हैं। बताते चलें कि अभी तक भारत में बिकने वाले सभी जियाओमी हैंडसेट चीन से बनकर आते थे लेकिन कंपनी पहली बार मेड इन इंडिया फोन पेश करने जा रही है।

विशाखापत्तनम में होगा लॉन्च
रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू विशाखापत्तनम आज यानी सोमवार को भारत में बना पहला जियाओमी हैंडसेट लॉन्च करने जा रहे हैं। मेक इन इंडिया-मेड इन आंध्रप्रदेश प्रोग्राम के तहत यह प्रोजेक्ट शुरु किया गया था, जिसका पहला चरण पूरा हो चुका है। हालांकि इस प्रोग्राम के तहत जियाओमी कंपनी भारत में अपना विस्तार करने का प्लॉन बनाए है। आपको बता दें कि, सीएम चंद्रबाबू इससे पहले चीन दौरे पर गए थे, जिसके बाद ही यह प्रोग्राम तैयार किया गया।

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी

चाइनीज बेस्ट स्मार्टफोन मेकर कंपनी जियाओमी पिछले 1-2 सालों से पूरे मार्केट में अपनी अच्छी-खसी पकड़ बनाए हुए है। सैमसंग और एप्पल के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल मेकिंग कंपनी कही जाने वाली जियाओमी अब भारत में अपने बिजनेस को विस्तार देने जा रही है। गौरतलब है कि, पिछले साल कंपनी के Mi ब्रांड के तहत कई हैंडसेट इंडिया में काफी पॉपुलर हुए थे। उस समय ऐसी स्िथति थी कि, स्टॉक कम पड़ गया था। अब ऐसे में जब कंपनी भारत में ही स्मार्टफोन बनाने लगेगी, तो इसका सीधा फायदा यूजर्स को मिलेगा क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी और सस्ते दामों में हैंडसेट उतार सकती है।
कंपनी का क्या है कहना
जियाओमी इंडिया के सीईओ मनु जैन का कहना है कि, विशाखापत्तनम में हम पहली शुरुआत करने जा रहे हैं। जोकि कंपनी के लिए एक बड़ा कदम है। हालांकि इस मौके पर ग्लोबल जियाओमी के वाइस प्रेसीडेंट ह्यूगो बर्रा भी मौजूद होंगे। वह Journey of Xiaomi in India टॉपिक पर आडियंस को एड्रेस करेंगे। हालांकि इस प्रोग्राम में DIPP, Government of India के सेक्रेटरी अमिताभ कांत भी उपस्थित होंगे।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari