जियाओमी जल्द ही लॉन्च करेगी दोनों साइड कार्नर डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन
गैलेक्सी नोट एज को देगा टक्क्र
जियाओमी कंपनी ने इसका एक पोस्टर में प्रदर्शन किया है. जिसमें फोन के दोनों ओर साइड डिस्पले दी गई है. दोनों ओर साइड डिस्पले वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन का नाम जियाओमी आर्क दिया है. जियाओमी आर्क स्मार्टफोन को लॉस वेगास के बाद इसे बिक्री के लिए चीन समेत दुनिया के कई दूसरे देशों में लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में साइड कॉर्नर डिस्पले के अलावा कई और भी ऐसे फीचर्स हैं जो इस फोन को बिल्कुल डिफरेंट शो करते हैं. हालांकि अभी जियाओमी आर्क की मार्केट कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. फिर भी माना जा रहा है कि यह सैमसंग गैलेक्सी नोट एज की कीमत को टक्कर जरूर देगा. गौरतलब है कि सैमसंग ने अभी हाल ही गैलेक्सी नोट एज लॉन्च किया था. जिसमें फोन के वन साइड कॉर्नर डिस्प्ले दी गई है. हालांकि यह फोन बायें हाथ के यूजर्स के लिए सुटेबल नहीं है. ऐसे में जियाओमी ने अब फोन के दोनों ओर डिस्प्ले वाला फोन तैयार कर दिया है.
एमआई 5 भी करेगी लॉन्च
इसके अलावा कंपनी एमआई 5 अथवा एमआई 4एस नाम से एक और बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इस फोन के मेन डिस्पले से एप आईकॉन्स को दोनों कॉर्नर वाले डिस्पले पर आसानी से रन किया जा सकता है. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 64 बिट आर्किटेक्चर वाला स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर होगा. इसी के साथ, फोन में 5.7 इंच की स्क्रीन और 2K डिस्प्ले होगा. इसके अन्य स्पेसिफिकेशन में 20.7 मेगापिक्सल का सोनी सेंसर वाला रियर कैमरा और 3 GB रैम दी जाएगी. जिओमी की Mi सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स अब तक सफल रहे हैं. अब नए साल की शुरुआत में ही Mi5 के लॉन्च होने से यूजर्स को नए साल का गिफ्ट मिलने की उम्मीद है.