लाॅन्च से पहले शाओमी Mi A3 का टीजर आउट, ट्रिपल बैक कैमरे के साथ हो सकती हैं ये खूबियां
कानपुर। शाओमी इंडिया द्वारा जारी एमआई ए 3 के टीजर की तस्वीरें और वीडियो देख कर लग रहा है कि इसमें 3 बैक कैमरे दिए गए हैं। शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्लोबल वीपी मनु कुमार जैन ने अपने ट्वीट में इस बात का खुलासा किया कि वो जल्द ही एक बड़ी अनाउंसमेंट करने वाले हैं। हालांकि उनकी ट्वीट में दो लेटेस्ट फोन्स शाओमी एमआई A3 और एमआई ए3 लाइट के फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव सेल होने की जानकारी दी गई है।
महीने भर पहले ही मिल गया था लाॅन्चिंग हिंट
सोशल मीडिया और टेक साइट गिजमोचाइना की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफवाह थी कि शाओमी एमआई ए3 के अलावा शाओमी एमआई 9 एसई ग्लोबली लाॅन्च करने की भी तैयारी में है। ये फोन भी 3 बैक कैमरों के साथ आ सकते हैं। कंपनी भारत में एमआई 9 एसई के प्रमोशन में जोरों से लगी है। वहीं मनु जैन के मुताबिक उन्होंने पिछले महीने ही नए फोन की लाॅन्चिंग को लेकर हिंट दे दिया था। उन्होंने कहा था कि अगले फोन में स्नैपड्रैगन 7XX एसओसी प्रोसेसर लगा होगा। शाओमी एमआई ए3 स्नैपड्रैगन 710, 712 या फिर 730 प्रोसेसर के साथ जारी हो सकता है। हालांकि इन कंपनी के तीनों फोन जो लाॅन्च होने वाले हैं उनमें स्नैपड्रैगन 7XX सीरीज एसओसी प्रोसेसर होने की ही उम्मीद लगाई जा रही है।