चीन ने संबंधों में सुधार के लिए की पहल,विदेशी मीडिया के लिए खोले दरवाजे
सहयोग व अधिक समझजानकारी के मुताबिक चीन के राष्टपति शी चिनपिंग ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। जिसमें उन्होंने ऐलान किया है कि अब चीन ने विदेशी मीडिया के लिए दरवाजे खोल दिए है क्योंकि चीन अब विदेशी मिडिया के साथ आपसी सहयोग जारी रखना चाहता है। इतना ही नहीं चीन यह भी चाहता है कि उसका अमेरिका के साथ ज्यादा से ज्यादा सहयोग व अधिक समझ विकसित हो सके। इसीलिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग का मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक से कहना है कि पश्चिमी मीडिया समूहों का चीन में ‘स्वागत’ है। इस दौरान शी चिनपिंग का कहना था कि अब चीन चाहता है कि विदेशी मीडिया उसके यहां की खबरों को कवरेज करके व्यापक स्तर पर दुनिया में प्रसारित करे। अहम मुद्दों पर बातचीत
इतना ही नहीं शी चिनपिंग का कहना है कि वह अमेरिका के साथ संबंधों को ज्यादा मजबूती देने के लिए ही जल्द ही अमेरिका की यात्रा पर जाने की तैयारी में हैं। यहां पर अमेरिका के साथ कई अहम मुद्दों पर बातचीत की जाएगी। उनका कहना है कि इससे दोनों देशों का फायदा होगा। अमेरिका और चीन के संबंधों में मजबूती आने से कई और अहम पहूलू खुद ब खुद सुलझ जाएंगे। उनका यह भी कहना है कि चीन सिर्फ औपचारिक तौर पर नहीं सोचता। वह अपने फैसले लेने से पहले जमीनी हकीकत व अपने देश के नागरिकों के हितों के लिए बेहद संजीदगी से सोचता है। शायद इसीलिए चीन विदेशी मीडिया की पूरी मदद भी करेगा।
Hindi News from World News Desk