ब्राजील में अब X यूज करने पर लगेगा 7 लाख रूपये का जुर्माना, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ब्राजील में सोशल मीडिया प्लेटफार्म X को बैन कर दिया गया है। जिसकी वजह से अब अगर कोई व्यक्ति X का यूज करता है तो उसको 7 लाख रूपये तक का जुर्माना देना पड़ेगा। दरअसल X को बैन करने की वजह फेक न्यूज है। X के बैन होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गयी है। आपको बता दें कि X पर बैन लगाने को लेकर ब्राजील के कोर्ट ने ये फैसला दिया है।
क्या कहा कोर्ट ने
ब्राजील के कोर्ट ने X पर बैन लगाने का फैसला सुनाते हुए कहा, कि अगर कोई भी VPN की मदद से X प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने की कोशिश करता है तो उसको भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। कोर्ट ने अपने ऑर्डर में कहा कि कानून तोड़कर अगर कोई VPN की मदद से X को एक्सेस करेगा तो उसको डेली 50,000 Reais का जुर्माना भरना पड़ेगा। आपको बता दें कि 50,000 Reais को अगर भारत की करेंसी में कन्वर्ट करते हैं तो ये करीब 7.47 लाख रूपये होती है। देखा जाए तो जुर्माने के हिसाब से ये रकम काफी ज्यादा है।
Elon Musk से चल रहा था विवाद
आपको बता दें कि ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एलेक्जेंडर डि मोरियस के साथ Elon Musk का X को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। रिपोर्टस के अनुसार, ब्राजील के जस्टिस डि मोरियस ने बुधवार को Elon Musk की कंपनी X को 24 घंटे के अंदर एक लीगल ऑफिसर हायर करने को बोला था। हालांकि Elon Musk ने ऐसा नहीं किया। इसके साथ ही लीगल ऑफिसर को लेकर X ने सफाई भी दी। X ने कह कि उनके लीगल ऑफिसर को जेल में डालने की धमकी दी जाती है।
जब X ने कोर्ट को फैसला नहीं माना। तो इसके बाद ब्राजील के सुप्रीम फेडरल कोर्ट ने पूरे देश में X को बैन करने का ऑर्डर दे दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने 18 मिलियन Reais का जुर्माना भी लगाया। ब्राजील में X के बैन होने को लेकर कंपनी के मालिक Elon Musk ने भी काफी पोस्ट किए। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर Good Bye और बैन से जुड़े तरह-तरह के ढेरों मीम्स शेयर किए जा रहे हैं।