अब बढ़ जाऐगी एप्पल एप्स की स्पीड
स्विफ्ट होगी ओपन सोर्स
एप्पल ने WWDC 2015 इवेंट में जानकारी देते हुए बताया कि अब एप्पल कंपनी ने अपनी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज स्विफ्ट को ओपन सोर्स बनाने का फैसला कर लिया है। इस फैसला का सबसे बड़ा असर आईफोन और आईपैड एप्स में देखने को मिलेगा क्योंकि अब एप्स पहले की तुलना में ज्यादा तेच चलेंगी। इस लैंग्वेज के ओपन सोर्स होने से डेवलपर्स को सबसे बड़ा फायदा होने की उम्मीद है क्योंकि सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग की दुनिया में स्विफ्ट को ऑब्जेक्टिव सी की तुलना में ज्यादा सरल होने का दर्जा हासिल है।
सोशलमीडिया में उल्लास का माहौल
सोशलमीडिया में इस फैसले के बाद से उल्लास का माहौल देखा जा रहा है। डेवलपर्स और प्रोग्रामर्स ने ट्विटर और डिस्कशन वेबसाइट रेडिट पर भी इस अनाउंसमेंट वाली पोस्ट को भी भारी समर्थन मिल रहा है। एप्पल के इस कदम को एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि अब दुनियाभर में फैले आईओएस डेवलपर्स अपनी एप को ज्यादा आसानी से बना पाएंगे।