वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्प्टन में 18-22 जून के बीच खेला जाएगा। ये भिड़ंत इंग्लैंड में होगी ऐसे में वहां की कंडीशंस कैसी होती है। यह सबको पता है पलभर में मैच पलट जाता है। ऐसे में पूर्व कप्तान कपिल देव ने विराट कोहली को जीत के लिए कुछ टिप्स दिए हैं।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भारत की किस्मत बल्लेबाजी ही तय करेगी। 1983 विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा कि भारत को सेशन के हिसाब से खेलना होगा क्योंकि इंग्लैंड में मौसम मिनटों में बदल जाता है। मिड-डे अखबार को दिए एक इंटरव्यू में कपिल ने कहा, "भारत एक बेहतर बल्लेबाजी टीम है। वे परिस्थितियों से कैसे निपटते हैं यह महत्वपूर्ण है। मेरे लिए, भारत की बल्लेबाजी अहम है। गेंदबाजों ने हाल के दिनों में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है लेकिन बल्लेबाजों की गुणवत्ता फाइनल में देखने को मिलेगी।'

सेशन के हिसाब से होगा खेलना
कपिल देव कहते हैं, 'टेस्ट क्रिकेट सेशन के बारे में है। कब-कैसा मौसम हो जाए, कोई नहीं जानता। कुछ ही मिनटों में, धूप से बादल छा जाते हैं। इसलिए जब आप इंग्लैंड में खेलते हैं तो आपको तकनीकी रूप से मजबूत होना पड़ता है।' 62 वर्षीय कपिल ने कोहली को ओवर अग्रेसिव होने से बचने की सलाह दी। साथ ही विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम में आने के बाद से सुधार किया है लेकिन अभी भी इंग्लैंड में सतर्क रहने की जरूरत है।

कोहली को सावधान रहने की जरूरत
पूर्व कप्तान ने कहा, "मैं उनसे (कोहली) से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करता हूं। मैं उसे अति-आक्रामक होने के लिए सावधान करूंगा। उसे इसे हर सेशन के हिसाब से देखना होगा और सही समय का इंतजार करना बेहतर होगा। वह थोड़ा धैर्य के साथ अपने रन बनाएगा।' कपिल देव कहते हैं, 'बहुत जल्दी कोशिश करना इंग्लैंड में काम नहीं करता है जहां आपको गेंद की गति को देखने की जरूरत है। अगर आप सीम खेलते हैं और अच्छी तरह से स्विंग करते हैं, धैर्य दिखाएं, आप इंग्लैंड में सफल होंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि पंत को अपने शॉट्स के लिए जाने से पहले बीच में समय बिताने और परिस्थितियों के अभ्यस्त होने की जरूरत है।'

इंग्लैंड में इतिहास रच चुके हैं पूर्व कप्तान
भारत के दिग्गज कप्तानों में से एक कपिल देव ने इंग्लैंड में कई बार इतिहास रचा है। 1983 में [लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल जीतकरp> Posted By: Abhishek Kumar Tiwari