WTC final Ind vs NZ: अब सिर्फ 196 ओवर का हो सकता है मैच, उसी में होगा जीत-हार का फैसला
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला था। आईसीसी ने इसे 'द अल्टीमेट टेस्ट' नाम दिया था मगर उसके आयोजन को लेकर सतर्कता नहीं बरती गई। आईसीसी नियमों के मुताबिक, डब्ल्यूटीसी का फाइनल न्यूट्रल वेन्यू पर होेना था। पहले इसे लाॅर्ड्स में आयोजित किया जाना था मगर कोरोना प्रोटोकाल और बायो-बबल को देखते हुए इसे साउथैम्प्टन में शिफ्ट कर दिया गया। इस दौरान आईसीसी ने मौसम पर नजर नहीं रखी, जो अब फाइनल टेस्ट का मजा किरकिरा कर रही है।
सिर्फ 196 ओवर का खेल बचा
डब्ल्यूटीसी फाइनल में चार दिन का खेल हो चुका है। पहले दिन की तरह चौथे दिन भी बारिश की वजह से पूरा दिन धुल गया, जिससे अब भारत और न्यूजीलैंड के पास अधिकतम 196 ओवर (अगर रिजर्व डे को भी मैच खेला जाए) बचे हैं। अब इन ओवरों में ही किसी एक को विजेता बनना है। इसके अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। मैच की मौजूदा स्थिति को देखते हुए परिणाम किसी एक टीम के पक्ष में जाए, ऐसा संभव होता नहीं दिख रहा जब तक कि कोई चमत्कार न हो जाए। ड्रॉ होने पर डब्ल्यूटीसी के इस पहले संस्करण को संयुक्त विजेता मिलेगा और पुरस्कार राशि बांट दी जाएगी।
ड्रा होने की पूरी संभावना
मैच के अब ड्रॉ होने की पूरी संभावना है। चार पारियों के इस खेल में सिर्फ एक इनिंग ही पूरी हो सकी है। भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए हैं। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम बैटिंग कर रही है मगर उनके भी आठ बल्लेबाज अभी आउट होने हैं। जिस तरह से बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल हुआ है उस लिहाज से अभी भी दोनों टीम के पास जीत का मौका बना हुआ है। मगर इसके लिए दोनों टीमों के गेंदबाजों को कुछ चमत्कारी गेंदबाजी करनी होगी।
क्या कहता है मौसम
अभी तक न्यूजीलैंड की टीम भारत के पहली पारी के 217 रन के स्कोर से 116 रन पीछे है और उनके पास आठ विकेट बचे हैं। केन विलियमसन और रॉस टेलर अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं। वहीं, इस मैच में अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज डेवन कॉनवे खराब रोशनी के कारण खत्म हुए तीसरे दिन के कुछ समय पहले ही आउट हो गए थे। इस टेस्ट के आखिरी दो दिनों पर सभी की निगाहें मौसम पर होंगी। मौसम ने काफी हद तक खेल बिगाड़ दिया है। बीबीसी ने यह उम्मीद जताई है कि अब मंगलवार की जल्द सुबह तेज बारिश नहीं होगी और बुधवार को तो धूप खिली रहेगी। वहीं, एक्यूवेदर ने उम्मीद जताई है कि पूरे दिन बादल घिरे रहेंगे लेकिन हल्की बारिश बीच-बीच में होती रहेगी लेकिन बुधवार को सूरज बादलों के बीच से आंख मिचौली खेलेगा।