WTC Final Ind vs Aus : भारत लगातार दूसरी बार चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय टीम बुधवार को इंग्लैंड के ओवल मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उतरेगा। इस मैच में दोनों ही टीमों का लक्ष्य सिर्फ जीत हासिल कर टेस्ट क्रिकेट पर राज करने का होगा। पिछले सीजन में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर डब्लूटीसी का खिताब जीता था। डब्लूटीसी के दूसरे सीजन में भी भारतीय टीम फाइनल में पहुंची है और इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम हर हाल में जीत हासिल कर डब्लूटीसी की चमचमाती हुई गदा अपने कब्जे में करना चाहेगी।चार तेज गेंदबाज
विराट की कप्तानी में भारत ने 2021 में डब्ल्यूटीसी फाइनल में दो स्पिनर उतारे थे, जो फैसला सही नहीं रहा। अगर पिच और मंगलवार के मौसम को देखें तो भारत को चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरना चाहिए। ये इंग्लिश समर की शुरुआत है और लगभग हरी पिच को देखते हुए भारत को चार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर व स्पिन आलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ उतरना चाहिए। विकेट कीपर भरत का खेलना लगभग तय है।रोहित शर्मा के लगी चोट
हमेशा की तरह भारतीय टीम ने टेस्ट मैच के एक दिन पहले वैकल्पिक अभ्यास किया जिसमें रोहित शर्मा, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और केएस भरत आए। भरत ने काफी देर बल्लेबाजी की। ऐसा लग रहा था कि उमेश अपनी फिटनेस चेक करने आए थे जबकि अश्विन और रोहित ने बल्लेबाजी में ज्यादा हाथ आजमाया। इस दौरान थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट की गेंद रोहित के बाएं अंगूठे में लगी। उन्होंने उसमें पट्टी बंधवाई और दोबारा अभ्यास नहीं किया लेकिन सूत्रों के मुताबिक घबराने की कोई बात नहीं है।आईपीएल का असरभारतीय खिलाड़ी जहां आइपीएल खेलकर आए हैं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम तरोताजा है। कैमरन ग्रीन और डेविड वॉर्नर के अलावा किसी ने आईपीएल में भाग नहीं लिया। मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ काउंटी टीमों का हिस्सा रहे। आईपीएल के बाद सीधे टेस्ट मैच खेलने का असर इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों पर देखा जा सकता है।तथ्य एक नजर में- 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारत ने कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है- 2021 में भारत ने ओवल में यहां खेला आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के विरुद्ध 157 रनों से जीता था- 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर आखिरी बार इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट जीता था- 1972 से अब तक ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर सिर्फ दो मैच जीते हैं
- 02 टेस्ट मैच टीम इंडिया अब तक ओवल मैदान पर जीत सकी है- 50वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिसटीम इस प्रकार हैभारत : रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, इशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमेश यादव।ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिस (कप्तान), स्काट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, नेसेर, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, जोश इंग्लिस, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।पिच रिपोर्टओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के अनुसार विकेट पर कुछ हो न हो बाउंस जरूर होगा। यहां मंगलवार को दोपहर में भी इतनी ठंड थी कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जैकेट पहनकर घूम रहे थे। पिच पर घास है और यह सूखी नहीं है। हमेशा की तरह अभ्यास के बाद भी भारतीय कोच राहुल द्रविड़ पिच को देखने आए लेकिन यहां पर वह सिर्फ पिच देख सकते थे क्योंकि यह बीसीसीआइ का नहीं आइसीसी का टूर्नामेंट है।