WTC Final Ind vs Aus : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा। आइए फाइनल मैच शुरू होने से पहले जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया का इस पिच पर कैसा रहा प्रदर्शन...


मेलबर्न (पीटीआई)। WTC Final Ind vs Aus : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मैच इंग्लैंड के ओवल मैदान में 7 से 11 जून तक खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच को जीतने की कोशिश में हैं। भले ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी और अन्य रिकॉर्ड के मामले में दोनों टीमें बराबर हैं, लेकिन एक बात है जो ऑस्ट्रेलियाई टीम को परेशान करती है। इंग्लैंड के सभी मैदानों में ओवल मैदान में ऑस्ट्रेलिया का सक्सेस रेट सबसे कम है। 1880 में इनाॅग्रेशन टेस्ट मैच के बाद से इंग्लैंड में 140 से अधिक वर्षों के टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का द ओवल में सबसे खराब रिकॉर्ड रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 38 मैचों में से केवल सात जीते
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस जगह पर खेले गए 38 मैचों में से केवल सात जीते हैं। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया टीम का विनिंग रेशियो 18.42 है। इंग्लैंड के इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का सक्सेस रेट सबसे कम है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 50 वर्षों में केवल दो बार ओवल में जीत हासिल की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया लॉर्ड्स में 29 मैचों में 43.59 प्रतिशत की सक्सेस रेट से 17 जीत हासिल की है। हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया का सक्सेस रेट 34.62 प्रतिशत, ट्रेंट ब्रिज में 30.43 प्रतिशत और ओल्ड ट्रैफर्ड और एजबेस्टन में क्रमश: 29.03 प्रतिशत और 26.67 प्रतिशत है।

भारत ने यहां खेले गए 14 मैचों में सिर्फ दो जीतेवहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने पहुंची टीम इंडिया की बात करें तो इसका भी इंग्लैंड के ओवल में बेहतर रिकॉर्ड नहीं रहा है। भारतीय टीम ने यहां खेले गए 14 मैचों में से सिर्फ दो में जीत हासिल की है। बाकी 7 ड्रा हुए व 5 में हार का सामना करना पड़ा। भारत ने आखिरी बार यहां 2021 में जीत हासिल की थी। इस मैच भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों के बड़े अंतर से हराया था।

Posted By: Shweta Mishra