WTC final: क्या फाइनल में नहीं चलेगा रोहित का बल्ला, हुई भविष्यवाणी
मुंबई (एएनआई)। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने कहा है कि अगर साउथैम्प्टन के एजेस बाउल में गेंद घूमती है, तो भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को संघर्ष करना पड़ सकता है। भारत और न्यूजीलैंड 18 जून से शुरू होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में आमने-सामने होंगे। कीवी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड को हराकर इस खिताबी भिड़ंत में सामने आ रहा है। स्टायरिस ने स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम प्लान' पर कहा, 'खिलाड़ियों की परफाॅर्मेंस पिच पर निर्भर है। मुझे लगता है कि मैं उस पर पर्याप्त जोर नहीं दे सकता। मुझे लगता है कि अगर गेंद घूम रही है तो रोहित को दिक्कत आएगी।'
रोहित के सामने आ सकती है समस्या
पूर्व कीवी प्लेयर ने कहा, 'रोहित अपनी पारी में शुरुआत में काफी पैर हिलाते हैं। अगर ऐसा है, तो स्विंगिंग गेंद उनके लिए एक समस्या हो सकती है।' भारतीय क्रिकेट टीम 3 जून को साउथैम्प्टन में उतरी थी और उसके बाद, दौरे के दल के प्रत्येक सदस्य को तीन दिनों के अनिवार्य सख्त क्वारंटीन से गुजरना पड़ा। हैम्पशायर बाउल में, प्रबंधित अलगाव की अवधि शुरू करने से पहले खिलाड़ियों का फिर से परीक्षण किया गया। आइसोलेशन की अवधि के दौरान नियमित टेस्ट भी किए गए।
न्यूजीलैंड की टीम घोषित
एजाज पटेल को भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए न्यूजीलैंड टीम में स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड ने मंगलवार को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की पुष्टि की। न्यूजीलैंड डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, विल यंग, बीजे वाटलिंग, टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टिम साउथी, नील वैगनर, एजाज पटेल, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी।