WTC Final में बारिश के आसार, न्यूजीलैंड की जीत और भारत की हार की हुई भविष्यवाणी
सिडनी (पीटीआई)। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को लगता है कि अगर इंग्लैंड में मौजूदा मौसम खराब रहा तो न्यूजीलैंड 18 जून से साउथेम्प्टन में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को पछाड़ देगा। कमिंस ने कहा, "यह एक अच्छा मैच होने जा रहा है। मुझे लगता है कि इंग्लैंड में काफी बारिश हुई है जो मैंने खबरों में देखी है। मुझे लगता है कि परिस्थितियों के लिहाज से यह शायद न्यूजीलैंड की परिस्थितियों के करीब है।"
न्यूजीलैंड के पक्ष में रह सकता है मैच
यू-ट्यूब पर फैंस के साथ सवाल-जवाब सत्र में कमिंस ने कहा, "हमने देखा है कि दोनों टीमों ने कुछ महीनों से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। इसलिए, यह बराबरी का है। कुछ भी हो सकता है।' 28 वर्षीय कमिंस जो यहां क्वारंटीन में रह रहे हैं। COVID-19 महामारी के कारण IPL के निलंबन के बाद मालदीव से आए हैं। उन्होंने कहा, "अगर मैं कुछ भी कहूं तो परिस्थितियां शायद भारत से ज्यादा न्यूजीलैंड के अनुकूल होनी चाहिए।"
कमिंस का टूट सकता है रिकाॅर्ड
कमिंस डब्ल्यूटीसी में 14 टेस्ट में 70 विकेट के साथ हाईएस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। फाइनल में वह भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन से पीछे हो सकते हैं जिन्होंने 13 टेस्ट में 67 विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन फाइनल में चार विकेट और ले लेते हैं तो कमिंस से आगे निकल जाएंगे। कमिंस ने कहा कि उन्हें डब्ल्यूटीसी की अवधारणा पसंद है और उन्हें फाइनल से बाहर होने का अफसोस है।
इस साल की शुरुआत में गाबा में भारत की टेस्ट जीत के बारे में बात करते हुए, जिसने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में एक ऐतिहासिक सीरीज जीत दिलाई, उन्होंने कहा, "गाबा में हमारा रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। मुझे लगा कि इसमें दरारें हैं और यह दिन के लिए एकदम सही होने जा रहा है। सब कुछ योजना के अनुसार हुआ और मगर भारत ने खूबसूरत खेला।'