WTC Final: हारने के बाद बोले कोहली- कम से कम 3 मैचों का होना चाहिए फाइनल
साउथैम्प्टन (पीटीआई)। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मुख्य कोच रवि शास्त्री के विचारों का समर्थन करते हुए कहा है कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का फैसला बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल से होना चाहिए न कि इस तरह के एकमात्र मैच से। भारत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला जीतने के लिए वापसी करने में सक्षम था, लेकिन विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के साथ ऐसा नहीं कर सका, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ एकतरफा खेल था और कोहली एंड टीम को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
एक मैच से नहीं होना चाहिए फैसला
कोहली ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "ठीक है, देखिए, सबसे पहले, मैं एक मैच से दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का फैसला करने के लिए पूरी तरह से सहमत नहीं हूं। अगर यह एक टेस्ट सीरीज है, तो इसे तीन टेस्ट मैचों में होना चाहिए। कौन सी टीम श्रृंखला में वापस आने या दूसरी टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेलने की क्षमता रखती है।' विराट ने कहा, 'सिर्फ दो दिनों में यहां फैसला हो जाता है और आप अचानक अच्छी से खराब टीम बन जाते हैं। मुझे इसमें विश्वास नहीं है।"
भारतीय टीम कर रही वकालत
इस महीने की शुरुआत में टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले शास्त्री ने तीन मैचों के फिनाले की वकालत की थी। कोहली को लगता है कि फाइनल में तीन मैचों की सीरीज होने से रोमांच बढ़ेगा। विराट ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक कठिन पीस होना चाहिए और कुछ ऐसा है जिस पर निश्चित रूप से भविष्य में वास्तव में काम करने की आवश्यकता है।' खचाखच भरे अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के बीच सर्वश्रेष्ठ तीन मैचों का फाइनल का समय निर्धारित करना आईसीसी के लिए एक बड़ी चुनौती होगी।