WTC Final: क्रिकेट इतिहास में पहली बार न्यूट्रल वेन्यू पर कोई टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया
नई दिल्ली (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्प्टन में भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल टेस्ट क्रिकेट के 89 साल के इतिहास में न्यूट्रेल वेन्यू पर उनका पहला टेस्ट होगा। टेस्ट दर्जा वाले देशों में भारत और बांग्लादेश अभी एकमात्र टीमें हैं जिन्होंने न्यूट्रेल वेन्यू पर टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। पिछले एक दशक में, अधिकांश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों ने पाकिस्तान के खिलाफ तटस्थ स्थान पर श्रृंखला खेली है क्योंकि पाकिस्तान में कोई टीम खेलने नहीं जाती।
भारत का न्यूट्रल वेन्यू पर पहला टेस्ट
पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादातर सीरीज संयुक्त अरब अमीरात में होती थी। 2009 की शुरुआत में जब श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर बंदूकधारियों द्वारा हमला किया गया था, तब से 10 साल तक किसी भी देश ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया। चूंकि भारत ने 2007-08 की घरेलू सीरीज के बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेला है, इसलिए उन्हें न्यूट्रेल वेन्यू पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। भारत को 1999-00 में एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान एक तटस्थ स्थान पर खेलने का अवसर मिला। फाइनल ढाका में खेला गया था लेकिन भारत उस टूर्नामेंट में फाइनल तक पहुंचने में असफल रहा और पाकिस्तान और श्रीलंका ढाका में खिताबी भिड़ंत में शामिल थे।
साउथैम्प्टन में आयोजित होगा मैच
साउथैम्प्टन में डब्ल्यूटीसी फाइनल कम भीड़ के साथ खेला जाएगा। यहां सिर्फ 4,000 दर्शकों को आने की इजाजत है। इसमें बहुत सारे भारतीय प्रशंसक हो सकते हैं, हालांकि उतने नहीं हैं जितने आजकल भारत में या विदेशों में भी उपयोग किए जाते हैं। भारतीय टीम फिलहाल दो हफ्ते के लिए मुंबई में क्वारंटाइन है और 2 जून को यूके के लिए रवाना होगी। विराट कोहली और उनकी टीम फिर साउथेम्प्टन में 10-दिवसीय क्वारंटाइन से गुजरेंगे, लेकिन उम्मीद है कि इस अवधि के दौरान उन्हें प्रशिक्षण की अनुमति दी जाएगी।