कांग्रेस में शामिल होने से पहले रेसलर विनेश फोगट और बजरंग पुनिया ने शुक्रवार को भारतीय रेलवे से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही रेसलर विनेश फोगट और बजरंग पुनिया दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुलाकात के बाद पार्टी मुख्यालय में आधिकारिक रूप से शामिल होंगे।

नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस में शामिल होने से पहले ओलंपियन रेसलर विनेश फोगट और बजरंग पुनिया ने शुक्रवार को भारतीय रेलवे के अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। विशेष रूप से, विनेश और बजरंग ने ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक के साथ रेसलरों के विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था। रेसलर विनेश फोगट और बजरंग पुनिया दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मिलने वाले हैं, जिसके बाद शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होंगे।

विनेट ने दिया इस्तीफा एक्स पर पुष्टि की
नेश फोगट ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पुष्टि की कि उन्होंने भारतीय रेलवे से इस्तीफा दे दिया है। विनेश ने एक्स पर लिखा, "अपने जीवन के इस मोड़ पर मैंने रेलवे सेवा से खुद को अलग करने का फैसला किया है और भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मुझे देश की सेवा करने का मौका देने के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार का हमेशा आभारी रहूंगी।"

भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।
जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं… pic.twitter.com/HasXLH5vBP

— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 6, 2024

बजरंग पुनिया ने रेलवे से दिया इस्तीफा
इस बीच, बजरंग पुनिया ने भी शुक्रवार को भारतीय रेलवे से इस्तीफा दे दिया। अपने इस्तीफे पत्र पर बजरंग ने कहा कि वह उत्तर रेलवे के मार्गदर्शन के लिए आभारी हैं।"मैंने 13 सितंबर, 2014 को इस प्रतिष्ठित सेवा को ज्वाइन किया था। मैं अपने प्रोफेशनल करियर में मुझे दिए गए मार्गदर्शन के लिए उत्तर रेलवे का आभारी हूं और मैं उत्तर रेलवे में मेरे साथ काम करने वाले सभी लोगों के प्रति भी अपना हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।" उन्होंने कहा, "मैं उत्तर रेलवे के ओएसडी खेल के पद से इस्तीफा देना चाहता हूं और आपसे अनुरोध करता हूं कि मुझे मेरे कर्तव्यों से मुक्त किया जाए। मैंने व्यक्तिगत कारणों और अपने घर की परिस्थितियों के कारण इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैंने आपको इस बारे में मौखिक रूप से पहले ही सूचित कर दिया है।
बजरंग पुनिया विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे
वहीं सूत्रों ने बताया कि बजरंग पुनिया विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा कांग्रेस की अभियान समिति का सह-अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की संभावना है और विनेश फोगट चुनाव लड़ेंगी। शाम तक उनकी सीट फाइनल हो जाएगी। पेरिस ओलंपिक में, विनेश को 50 किलोग्राम गोल्ड मेडल मुकाबले से अयोग्य घोषित कर दिया गया था, क्योंकि उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था। उनकी ज्वाइंट सिल्वर मेडल दिए जाने की उनकी याचिका को भी खारिज कर दिया गया था। अयोग्य घोषित किए जाने के एक दिन बाद 8 अगस्त को उन्होंने कुश्ती से संन्यास की घोषणा की थी।

Posted By: Shweta Mishra