Wrestlers Protest : रेसलर्स व पुलिस में आधी रात को झड़प, दिल्ली पुलिस पहले भी सरकार के खिलाफ इन प्रदर्शन में ले चुकी मिड नाइट एक्शन
कानपुर (इंटरनेट डेस्क) । Wrestlers Protest : दिल्ली के जंतर मंतर पर बीती 23 अप्रैल से देश के जानेमाने रेसलर्स धरने पर बैठे हैं। धरना देने वाले रेसलर्स में विनेश फोगट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया समेत कई अन्य इंडियन रेसलर्स शामिल है। ये सभी यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दाैरान प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स से अब तक तमाम बड़े राजनेता भी पहुंच चुके हैं। हालांकि इस मामले में बुधवार की रात एक हाइ वोल्टेज ड्रामा क्रिएट हो गया। यहां रेसलर्स व पुलिस के बीच झड़प हो गई। पुलिस और रेसलर्स के बीच धक्कामुक्की में कुछ के चोटिल होने की बात भी सामने आ रही है। रेसलर्स का कहना है कि बारिश की वजह से उन्होंने बेड मंगवाए थे लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया। विरोध पर पुलिस ने उन्हें चोट पहुंचायी है। किसान आंदोलन में दिल्ली पुलिस का दिखा था सख्त रुख
इसके पहले भी नवंबर 2020 में दिल्ली पुलिस किसान आंदोलन में लाठी बरसाने को लेकर चर्चा में रह चुकी है। दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसानों के विरोध मार्च को रोकने के लिए पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया गया था। इस दाैरान दिल्ली पुलिस ने पानी की बाैछारे, आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे। पुलिस ने दिल्ली आ रहे किसानों को रोकने के प्रयास में यह कदम उठाया था। दिल्ली पुलिस की लाठी पर रामदेव को पड़ा था भागनावहीं साल 2011 की बात करें तो राजधानी के रामलीला मैदान में सरकार के खिलाफ धरना हुआ था। इस धरने में बाबा रामदेव भी शामिल थे। इस दाैरान धरने के चाैथे दिन जब आधी रात को सारा हिंदुस्तान सो रहा था उस समय दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारियों पर लाठियों व आंसू गैस के गोलों की बारिश कर रही थी। हालात गंभीर देख बाबा रामदेव को लेडीज सूट पहन मंच से भागना पड़ा था।