किसी की हाइट छह फुट हो तो सब उससे लंबाई का राज पूछते हैं. लेकिन दुनिया में एक आदमी ऐसा भी था जिसकी हाईट आठ फुट चार इंच थी. 'था' इसलिए क्योंकि अब उस शख्स की मौत हो चुकी थी. यूक्रेन के लियोदनिक स्तादनिक दुनिया की सबसे लंबे आदमी थे. लियोदनिक की 44 साल की उम्र में ब्रेन हेमरेज की वजह से डेथ हो गई.

बिलियर्ड टेबल पर सोते थे!
स्तादनिक का नेचर काफी शर्मीला था. उन्हें अपनी हाइट के बारे में बात करना पसंद नहीं था. स्तादनिक ने कभी अपना नाम लिम्का या गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की कोशिश नहीं की. इसलिए उनके सबसे लंबे होने पर खासा विवाद भी था. उन्होंने अपनी हाइट की माप देने से मना कर दिया था इसलिए गिनीज बुक में उनकी जगह चाइना के एक व्यक्ति का नाम दर्ज हो गया था. स्तादनिक यूक्रेन में अपनी मां के साथ रहते थे और पेशे से एक किसान थे. स्तादनिक के पांव 18 इंच के थे जबकि उनकी हथेलियों का व्यास एक फुट से ज्यादा था. एक एवरेज पलंग उनके लिए बहुत छोटा पड़ जाता था. इसलिए वह बिलियर्ड टेबल पर सोया करते थे.
कैसे बढ़ी लंबाई?
स्तादनिक जब 12 साल के थे तो उनके ब्रेन में एक रसोली हो गई थी. इससे उनके शरीर में लंबाई बढ़ाने वाले हारमोन का स्राव बेहद बढ़ गया. उनके जिंदगी में वह भी मोड़ आया जब हर तीन साल पर उनकी लंबाई लगभग एक फुट बढ़ने लगी. वे अपनी लंबाई से नफरत करते थे. एक इंटरव्यू में स्तेदनिक ने कहा था कि मेरी लंबाई मेरी जिंदगी के लिए एक बददुआ है. यह खुदा की सजा है. यह कोई ऐसी चीज नहीं है जिससे खुशी मिले. स्तादनिक के मुताबिक यह जो शोहरत लाएगी उसे वे नहीं चाहते थे.  इसलिए गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराने की उनकी कोई ख्वाहिश नहीं थी. वे हमेशा एक नॉर्मल इंसान की जिंदगी चाहते थे और इसी ख्वाहिश के साथ ही वे इस दुनिया से चले गए.

Hindi News from Bizarre News Desk

 

 

Posted By: Shweta Mishra