इंसान अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए कुछ भी करता है। करोड़ों की कार बंगला और प्लेन खरीदता है। अगर इंसान को पता लगे कि वो मरने वाला है पर उसका पैसा उसे बचा सकता है तो वो कुछ भी करने के लिये तैयार हो जायेगा। कुछ ऐसा ही इन दिनो अमेरिका में हो रहा है। कुछ करोड़पति अमेरिकन न्यूक्लियर वॉर और प्रलय से बचने के लिए जमीन के कई फुट नीचे आलीशान बंकर बना रहे हैं। ताकि वो अपनी जिंदगी बचा सकें।
By: Prabha Punj Mishra
Updated Date: Thu, 02 Feb 2017 04:45 PM (IST)
रईसों के इन बंकरों के अंदर अमीरों की सुख-सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा गया है। इसमें स्वीमिंग फूल से लेकर स्पा और जिम से लेकर शूटिंग एरिया तक की सुविधा दी गई है। इन बंकरों को ऐसे डिजाइन किया गया है जिससे ये परमाणु हमलों को भी आसानी से झेल सकते हैं। बंकर के अंदर मेडिकल फैसिलिटी, कुत्तों के लिए डॉग पार्क और आपातकाल की स्थिति में ऑफ-ग्रिड रहने के लिए इसे डिजाइन किया गया है। इसके अलावा टेबल टेनिस, फुटबाल टेबल भी मौजूद है। इस प्रोजेक्ट को इंजीनियर लैरी हॉल बना रहे हैं। सरवाइवल कोनडो की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि हमारी चिंता का विषय है कि बड़ी आपदा, आर्थिक पतन या भविष्य में किसी अनहोनी के बीच लैरी और अपने किरायेदारों को कैसे सुरक्षित रखना है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Posted By: Prabha Punj Mishra