दुनिया का सबसे बड़ा होटल सऊदी अरब के मक्का शहर में बन रहा है. उम्‍मीद है कि यह साल 2017 तक बनकर तैयार हो जाएगा. खासतौर पर हज यात्रियों के लिए बनाया जा रहे इस होटल में दस हजार कमरे होंगे.


होटल में होंगे दस हजार कमरेसऊदी अरब के सबसे अहम शहर मक्का में बनने जा रहे इस होटल में 10 हजार कमरे बनाए जाएंगे. यही नहीं इस होटल में ही 70 रेस्टोरेंट भी बनेंगे. इस होटल में कई कान्फ्रेंस हॉल और सुपरबाजार भी होंगे. दुनियाभर से हर साल यहां करीब डेढ़ करोड़ यात्री हज करने आते हैं. 2.25 अरब पाउंड के इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है. अभी दुनिया का सबसे बड़ा होटल लास वेगास स्थित द वेनिशियन एंड द प्लाजो है. इसमें 4049 सुइट और 4059 कमरे हैं. यह होटल 475 फुट ऊंचा है और इसमें 36 मंजिलें हैं.छत पर होगा हैलीपैड
ब्रिटिश अखबार ‘डेली मेल’ के मुताबिक मक्का में बन रहे होटल में 44 मंजिलों वाली बारह मीनारें होंगी. इसका निर्माण मल्टीनेशनल डिजाइन ग्रुप दार अल हंदशाह ने किया है. होटल कुल 46 लाख वर्ग फीट जमीन पर बनकर तैयार होगा. इसका मकसद होटल में ठहरने वालों को खरीदारी की सुविधा देना है. होटल का गुंबद दुनिया में सबसे ऊंचा गुंबद होगा और इसे मोरक्कन शैली में बनाया जाएगा. इस होटल के सभी कमरों में फोर स्टार होटल की सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा दो मीनारों में फाइव स्टार होटल जैसे रूम और शाही सूट भी होंगे. इसकी और खासियत होगी कि इसकी छत पर ही हेलीपैड बनाया जाएगा.साभार: नई दुनिया

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra