World Youth Skills Day – वो 5 स्किल्स जिनमें से हर एक आपको करोड़पति बनाने के लिए काफी है
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। World Youth Skills Day : हर साल 15 जुलाई को वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य युवाओं की बेरोजगारी की चुनौतियों को दूर करना होता है। इसके लिए यूथ में टेक्निकल, वोकेशनल एजूकेशन ट्रेनिंग के अलावा लोकल व ग्लोबल इकाॅनामी के लिए रीलेवेंट एवं अन्य स्किल्स डेवलपमेंट के लिए अवेयरनेस फैलाना होता है। भारत समेत दुनिया में तमाम देश हैं, जहां आज भी युवाओं के पास शिक्षा और रोजगार की कमी है। बतादें कि श्रीलंका की पहल पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 नवंबर 2014 को हर साल वर्ल्ड यूथ स्किल्स मनाने की घोषणा की थी। पहली बार 15 जुलाई को वर्ल्ड यूथ स्किल्स मनाया गया। आइए इस दिन जानें वो 5 स्किल्स जिनमें से हर एक आपको करोड़पति बनाने के लिए काफी है। ये ऐसी स्किल्स हैं जिनमें आपको नाइन टू फाइव जाॅब करने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं आप आनलाइन, आफलाइन देश से विदेश तक घर बैठे अच्छी मंथली अर्निंग कर सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग
यदि आप टेक लवर, क्रिएटिव व और एडवरटाइजिंग के लिए एप्टीट्यूड रखते हैं, तो डिजिटल मार्केटिंग अपनाएं। डिजिटल मार्केटिंग मार्केटिंग का एक कंपोनेंट है। यह प्रोडक्ट और सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और डिजिटल मीडिया प्लेटफार्मों का यूज करती है। इससे आप कम समय में काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।
यदि आपके पास कुछ पैसे हैं, तो आप इसका उपयोग अपने लाभ के लिए कर सकते हैं। स्टॉक, आप्शन, करेंसीज और रियल एस्टेट के अलावा, ऐसे नए अवसर हैं जिनमें आप अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। वैसे तो इन्वेस्ट या बिजनेस में तुरंत अमीर बनने की योजनाएं नहीं हैं, लेकिन यदि समझदारी से इन्वेस्ट करते हैं तो वे बहुत अमीर बनाने में सक्षम हैं। वेबसाइट बिल्डिंग/नो कोड
आज के दाैर में बिजनेस की सक्सेस के लिए वेबसाइट का होना महत्वपूर्ण है। हालांकि अभी भी शायद हजारों ईंट और मोर्टार व्यवसाय भी हैं जिनके पास ऑनलाइन वेबसाइट नहीं है। इसलिए विक्स और वर्डप्रेस जैसे नो-कोड टूल के जरिए से वेबसाइट बनाना सीखकर आप इस फील्ड में हाथ आजमा सकते हैं। इससे आपकी अच्छी इनकम हो सकती है।
पब्लिक रिलेशन
पब्लिक रिलेशन यानी कि पीआर की फील्ड में आज के दाैर में एक से बढ़कर एक माैके हैं। यहां कम समय में करोड़ो कमाएं जा सकते हैं। पीआर में जाने के लिए यह सीखकर शुरुआत करनी चाहिए कि पीआर कंपनियां कैसे काम करती हैं, क्या करती हैं और कहां कारोबार करती हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से इसमें नेटवर्क बनाया जा सकता है।
यदि आप एक आर्टिस्ट या क्रिएटिव पर्सन हैं तो आपके लिए डिजिटल आर्ट से बेहतर विकल्प नहीं हाे सकता है। डिजिटल आर्ट एक बड़े विषय के लिए एक सरल शब्द है। इसमें आईफोन स्केच से लेकर इलेक्ट्रॉनिक पेंटिंग, 8-बिट थ्रोबैक और दिमाग को हिला देने वाला सीजीआई तक सब कुछ शामिल है। डिजिटल आर्ट की आज काफी ज्यादा डिमांड है।