World Tourism Day 2023 : क्या आप भी हैं घूमने के शाैकीन, जानें 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे से जुड़ी जरूरी बातें
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। World Tourism Day 2023 : हर साल 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे बड़े लेवल पर मनाया जाता है। हर देश में इस दिन को मनाने का अपना-अपना तरीका होता है। कुछ अपने होटल, फ्लाइट टिकट या दुकानों पर बड़े आफर देते हैं, जबकि अन्य कई मजेदार कांपटीशन का आयोजन करते हैं और टूरिस्ट के लिए मुफ्त दर्शनीय स्थलों की यात्रा का कार्यक्रम तय करते हैं। इस दिन को मनाने का लक्ष्य लोगों को टूरिज्म के जरिए से रोजगार उपलब्ध कराना है। विदेशियों को टूरिज्म से बहुत लाभ होता है क्योंकि इसमें एक नई संस्कृति के बारे में सीखना शामिल होता है, लेकिन यह स्थानीय लोगों के लिए भी कई फायदे पैदा करता है। इसके अलावा और भी कई कारण हैं जो इस दिन को मनाने के पीछे जुड़े हुए हैं।
ट्रैवेल लाइफ का इंपार्टेंट पार्ट
इसके पीछे एक यह कारण भी कि नए प्लेसेज पर ट्रैवेल करना, नए नजारे देखना और इन अनुभवों से यादें सहेजना किसे पसंद नहीं है? लोग, चाहे वे कितने भी व्यस्त क्यों न हों, अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद घूमने के लिए समय निकाल ही लेते हैं। वे अपने लिए कुछ समय चाहते हैं, डिफरेंस केवल इतना है कि कुछ लोग दोस्तों के साथ ट्रैवेल करना पसंद करते हैं जबकि कुछ लोग फैमिली के साथ जाना पसंद करते हैं लेकिन अधिकांश लोगों के लिए ट्रैवेल करना एक एनुअल प्रोग्राम और लाइफ का एक इंपार्टेंट पार्ट है।
वर्ल्ड टूरिज्म डे पहली बार 27 सितंबर 1980 को मनाया गया था। यूनाइटेड नेशन ने इस तारीख को इसलिए चुना क्योंकि 1970 में इसी दिन यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड टूर ऑर्गेनाइजेशन (यूएनडब्ल्यूटीओ) के कानून को अपनाया गया था।
इसलिए होता है सेलिब्रेट टूरिज्म डे
ह्यूमन राइट्स की यूनिवर्सल डिक्लेयरेशन में हाॅलीडेज के अधिकार को मान्यता मिलने के बाद टूरिज्म फील्ड में दुनिया भर में प्रभावशाली विस्तार देखा गया है। सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक मूल्यों के कारण हर साल 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे मनाया जाता है।
टूरिज्म फील्ड का बड़ा योगदान
टूरिज्म फील्ड वर्ल्ड के जीडीपी का अनुमानित 10 प्रतिशत और ग्लोबल लेवल पर 10 नौकरियों में से 1 का प्रतिनिधित्व करता है। दुनिया भर में इंटरनेशनल टूरिस्ट एराइवल 1950 में 25 मिलियन से बढ़कर 2015 में लगभग 1.2 बिलियन हो गया है।
इंटरनेशनल टूरिज्म रेवेन्यू बढ़ा
दुनिया भर के डेस्टिनेशन द्वारा अर्न किया गया इंटरनेशनल टूरिज्म रेवेन्यू 1950 में 2 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2015 में 1260 ट्रिलियन डॉलर हो गया है। अनुमान के मुताबिक, टूरिज्म 2030 तक एनुअल एवरेज 3.3 फीसदी की दर से बढ़ता रहेगा।